मसाला चौक पर " द फ्लेमिंग लिप्स - रोमांटिक डुएट सांग्स " कार्यक्रम का श्रोताओं ने लिया आनंद - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 17, 2018

मसाला चौक पर " द फ्लेमिंग लिप्स - रोमांटिक डुएट सांग्स " कार्यक्रम का श्रोताओं ने लिया आनंद



the flaming lips-romantic duet songs program at amphitheatre masala chowk, ramniwas bagh news in hindi



जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण एवं जयपुर कल्चरल सोसायटी की ओर से रविवार 16 सितम्बर, 2018 को सांय 8  बजे एम्फीथिएटर(मसाला चौक), रामनिवास बाग,जयपुर मे  " द फ्लेमिंग लिप्स -  रोमांटिक डुएट सांग्स  " का आयोजन किया गया । डॉक्टर आनंद गंगवार, अम्बे माथुर,राज किशोर, सुमन, कुलदीप गुप्ता, चेरीशा कुमार, दीपक सिंह, कंचन आनंद, शिल्पी मिश्रा, रुचिका माथुर, अनजान दादा, साकिब खान, संजय माथुर, करन सिंह, पुलकित माथुर, स्वाति सिन्हा ने अपने सुरीले नगमों से दर्शको का मनोरंजन किया ।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, दीप प्रज्ज्वलन  प्रसिद्ध सिने अभिनेता  ओमपुरी की पत्नी लेखिका नन्दिता पुरी और उनके पुत्र ईशान पुरी, जेडीए के आयोजनकर्ता वीरेन्द्र सूंडा, सुनील व्यास  व रिफ फिल्म क्लब के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने किया।
प्रोग्राम डायरेक्टर डॉक्टर आनंद गंगवार, असिस्टेंट डायरेक्टर्स अम्बे माथुर, राज किशोर के सानिध्य में पुलकित माथुर एवं चेरीशा कुमार ने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर','अम्बे माथुर, रुचिका माथुर ने 'कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम',संजय माथुर, कंचन आनंद ने 'मेरा प्यार भी तू है', दीपक सिंह, स्वाति सिन्हा ने 'परदेसिया ये सच है पिया',  करन सिंह व सुमन ने 'चोरी चोरी, चुपके चुपके' गीत सुनाये, साथ ही बाकी कलाकारों ने भी युगल गीत सुनाकर माहौल को रोमांटिक कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष किया  । एम्फीथिएटर(मसाला चौक) में वीकेंड सीरीज के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं प्रबंधन रिफ फिल्म क्लब द्वारा किया जा रहा है  ।
राजस्थान के कलाकार अपना कार्यक्रम इस मंच के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिये जेडीए जयपुर के कमरा नं. 102 से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और अपने कार्यक्रम की सी.डी. अथवा डी.वी.डी. जमा करवा सकते है, जिसे देखकर अधिकृत कमेटी द्वारा कार्यक्रम का चयन किया जायेगा, कार्यक्रम में जेडीए की ओर से सिर्फ मंच उपलब्ध करवाया जायेगा, किसी तरह का कोई पारिश्रमिक प्रदान नहीं किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad