इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में कार्यरत कंपनी है इरकाॅन इंटरनेशनल लि., आईपीओ से जुटा रही है 470.49 करोड रुपये - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 17, 2018

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में कार्यरत कंपनी है इरकाॅन इंटरनेशनल लि., आईपीओ से जुटा रही है 470.49 करोड रुपये


IRCON International Limited ipo news in hindi

आज से 19 सितम्बर तक कर सकते हैं कंपनी के आईपीओ में आवेदन

जयपुर। दिल्ली आधारित इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कंपनी है। कंपनी का इनकाॅर्पोरेशन वर्ष 1976 में हुआ था। कंपनी रेल्वे मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करती है। कंपनी में भारत सरकार आईपीओ के तहत 10.53 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर रही है। कंपनी को हाईवे, रेल्वे, ब्रिज, फलाईओवर , इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल वर्क के अलावा कोमर्सिअल ,  रेसीडेंशल और इंडस्ट्रीयल क्षेत्रों का विकास करने में विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी द्वारा कई देशोँ  में विस्तृत रूप से कारोबार किया जा रहा है। कंपनी की आॅर्डरबुक दिसम्बर 2017 तक 223871.7 मिलियन रुपयो की थी। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 19 सितम्बर को बंद हो रहा है। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इसु प्रणाली से 10 रुपये फेसवेल्यू के 9905157 शेयर 470 से 475 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी कर 470.49 करोड रुपये जुटाये जा रहे है। निवेशक 30 शेयरों के गुणक में कंपनी के आईपीओ में आवेदन कर सकते है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में 10 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की आॅर्डर बुक , वेल्यूशन और ग्लोबल प्रेजेंस को देखते हुए निवेशकों को दीर्घावधि के लिए कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad