आधार हाउसिंग फाॅयनेंस के बजाय टाटा केपिटल फाईंनेशियल सर्विसेज की एनसीडी को दें प्राथमिकता, मिलेगी अधिक सुरक्षा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 17, 2018

आधार हाउसिंग फाॅयनेंस के बजाय टाटा केपिटल फाईंनेशियल सर्विसेज की एनसीडी को दें प्राथमिकता, मिलेगी अधिक सुरक्षा

Aadhar Housing Finance to raise up to 1400 crore via NCDs news in hindi

Tata Capital Financial Services Limited NCD Issue to open till Sept 21 news in hindi











जयपुर। आधार हाउसिंग फाॅयनेन्स लिमिटेड और टाटा केपिटल फाईंनेशियल सर्विसेज द्वारा एनएसडी के जरिये पूंजी जुटाई जा रही है। बिजनेस ग्रोथ , स्थायित्व और पूंजी सुरक्षा के आधार तुलना करने से टाटा केपिटल फाईंनेशियल सर्विसेज का एनसीडी बेहतर लग रहा है। हालांकि निवेशकों को अधिक ब्याज आधार हाउसिंग फाॅयनेंस के एनसीडी में मिल रहा है। 
आधार हाउसिंग फाॅयनेंस के संबंध में जानकारीः 1990 में आधार हाउसिंग फाॅयनेंस लिमिटेड का इनकाॅर्पोरेशन हुआ था। कंपनी मध्यम आय वर्ग के लोगों को ऋण मुहैया करवाने का कार्य करती है। पूर्व में कंपनी डीएचएफएल वैष्या हाउसिंग फाईनेंस लिमिटेड के नाम से कारोबार करती थी। कंपनी की पूरे देश  के 19 राज्यों में करीब 270 शाखाएं कार्यरत हैं। कंपनी 5 हजार से 50 हजार तक की मासिक आय अर्जित करने वाले लोगों को ऋण मुहैया करवाती है। कंपनी की प्रवर्तक वाधवान ग्लोबल केपिटल लिमिटेड है। कंपनी का एनसीडी 28 सितम्बर को बंद हो रहा है। कंपनी द्वारा 1000 रुपये प्रति एनसीडी के हिसाब से 1400 करोड रुपये जुटाये जा रहे है। कंपनी के एनसीडी में निवेशकों को 9.25 से 9.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। केयर ने इस एनसीडी को एए प्लस एसओ रेटिंग दी है।   
टाटा केपिटल फाईंनेशियल सर्विसेज के संबंध में जानकारीः 2010 में टाटा केपिटल फाईंनेशियल सर्विसेज का इनकाॅर्पोरेशन हुआ था। कंपनी ऋण मुहैया करवाने का कार्य करती है। कंपनी की शाखाएं पूरे देश कार्यरत हैं। कंपनी की प्रवर्तक टाटा केपिटल लिमिटेड है। कंपनी का एनसीडी 21 सितम्बर को बंद हो रहा है। कंपनी द्वारा 1000 रुपये प्रति एनसीडी जारी कर 7500 करोड रुपये जुटाये जा रहे है। कंपनी के एनसीडी में निवेशकों को 8.70 से 9. 15 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। केयर ने इस एनसीडी को एएए प्लस एसओ रेटिंग दी है। 
निष्कर्षः टाटा ग्रुप की कंपनियों या उनकी योजनाओं में निवेश  निवेशकों के लिए हमेशा  फायदेमंद रहा है। टाटा केपिटल ने वर्ष 2010 में कारोबार शुरू कर वर्तमान करीब 4500 करोड रुपये का वार्षिक टर्नओवर हासिल किया है। कंपनी की आय में  वित्त वर्ष 2014 से वित्त वर्ष 2018 तक 13.11 प्रतिशत की सीएजीआर ग्रोथ दर्ज की गई और उक्त अवधि में कंपनी की आय 2783.13 करोड रुपये से बढकर 4555.37 करोड रुपये हो गई। उक्त अवधि में कंपनी के मुनाफेे में 29.40 प्रतिशत सीएजीआर की ग्रोथ दर्ज की गई और यह 172.13 करोड रुपये से बढकर 482.58 करोड रुपये हो गई। वहीं आधार हाउसिंग फाॅयनेंस ने वित्त वर्ष 2018 में 798.20 करोड रुपये का कारोबार कर 99.73 करोड रुपये का मुनाफा दर्ज किया। अगर दोनों कंपनियों में से एक एनसीडी लेनी हो तो टाटा केपिटल फाईंनेशियल सर्विसेज बेहतर लग रहा है। वहीं मार्केट  में अन्य एनसीडी कोसामटटम फाईनेंस और इंडियाबुल्स कॉमर्सिअल  क्रेडिट लिमिटेड भी निवेशकों के लिए उपलब्ध है।    
कारोबार टुडे रिसर्च  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad