श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स लि. ने स्पेशलिटी टेक्सटाइल केमिकल ब्राण्ड डाइकाॅल से बांग्लादेश के बाजारों में किया प्रवेश - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 18, 2018

श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स लि. ने स्पेशलिटी टेक्सटाइल केमिकल ब्राण्ड डाइकाॅल से बांग्लादेश के बाजारों में किया प्रवेश





Shree Pushkar Chemicals & Fertilisers Limited has informed the Exchange regarding a press release dated September 12, 2018, titled "Shree Pushkar Chemicals forays into the Bangladesh market with its Specialty Textile Chemical brand DYECOL NEWS IN HINDI
DYECOL BY Shree Pushkar Chemicals & Fertilisers Limited




मुम्बई। देश की प्रमुख स्पेशलिटी केमिकल कंपनी श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स लि. ने बांग्लादेश के बाजारों में विविध प्रकार की रिएक्टिव डाइज लांच कर प्रवेश किया है। कंपनी ने वहां पर रिएक्टिव डाइज को डाइकाॅल ब्राण्डनेम से लांच किया है। गौरतलब है कि कंपनी ने कारोबारी सहयोगी स्थापित करने  के लिए हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित केमिकल समारोह Dyechem  में हिस्सा लिया था।    
   डाइकाॅल ब्राण्डेड रिएक्टिव डाइज विविध प्रकार की डाइज जैसे राॅयल ब्ल्यू, टी ब्ल्यू सीरिज, ब्लैक सीरिज, सीईएलएफ रियेक्टिव डाइज, सीईएफटी एंड आरआर रिएक्टिव डाइज, डीआर रिएक्टिव डाइज और एसएस रिएक्टिव डाइज के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये डाइज सभी प्रकार के रंगों में उपलब्ध है। कंपनी में सभी प्रकार की रिएक्टिव डाइज को कुशलता के साथ तैयार किया है, जो कि विविध प्रकार के संबंधित कार्यों के लिए मुफीद है। कंपनी की डाइज में विषेश प्रकार के गुण समाहित हैं। इसके गुणों में Good wet-rub, Robustness and all-round fastness properties • Extraordinary colour value and Easy Wash-off • Unmatchable lab to bulk and bulk to bulk reproducibility • High Tinctorial Value • Fluorine Chemistry to support high light fastness • Shade continuity in longer lengths • Less shading, less diluent contributing to less effluent • Suitable for room temperature dyeing (40°C to 60°C) इत्यादि प्रमुख हैं। इन डाइज की जल और उष्मा दक्षता के साथ विलेयता और नमक के साथ विलेयता होने व उत्कृष्ट अनुकूलता के चलते कंपनी की डाइज में उत्पादन लागत भी कम आती है। इन डाइज को कंपनी की पूर्ण रूप से स्थायी जीरो-वेस्ट निर्माण तकनीक से निर्मित किया जाता है। इससे कंपनी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यावरण मानकों के अनुसार निर्माण करने में सक्षम होती है। डाइकाॅल ब्राण्डेड डाइज को काॅटन फाईबर , यार्न , निटेड यार्न और वुवेन फैब्रिक्स को सभी प्रकार के कलर्स में डायिंग करने के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। कंपनी जीरो डिस्चार्ज हैजाडर्स केमिकल्स कोन्ट्रीब्यूटर BLUESIGN और ग्लोबल आॅरगेनिक टेक्सटाइल स्टेण्डर्ड GOTS  से सर्टिफाइड है। 




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad