एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, यूसी लाइव चैट में अफ्रीदी से भिड़ सकते हैं सहवाग - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 19, 2018

एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, यूसी लाइव चैट में अफ्रीदी से भिड़ सकते हैं सहवाग


Asia Cup India vs Pakistan on Fire sehwag may fight with afridi in the us live chat

नई दिल्ली अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट गु्रप की कंपनी यूसीवेब का अग्रणी मोबाइल ब्राउजऱ यूसी ब्राउजऱ 19 सितंबर को शाम 9:30 बजे और 23 सितंबर को शाम 7 बजे बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दिग्गज क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग और शाहिद अफ्रीदी के बीच लाइव चैट का आयोजन करेगा। ये दो महान क्रिकेटर वातार्लाप करेंगे और भारत एंव पाकिस्तान के बीच भिड़त को लेकर चर्चा करेंगे । दो कड़े प्रतिद्वंद्वी देशों भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को दुनिया में सबसे अधिक देखा जाता रहा है। वीरेन्द्र सहवाग और शाहिद अफ्रीदी को खेल के मैदान में दुश्मन और मैदान से बाहर दोस्त के रूप में जाना जाता है और ये दोनों खिलाड़ी इस खेल से जुड़े विभिन्न विषयों पर बहस करेंगे और यूसी पर क्रिकेट प्रशंसकों के साथ मैच के अपने अनुभवों को साझा करेंगे। क्रिकेट प्रेमी इन दोनों क्रिकेटरों से यूसी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उसी आक्रामक रुख और जुनून की उम्मीद कर सकते हैं जो उन्होंने खेल के मैदान पर देखा है। यही नहीं, उन्हें इन दोनों खिलाडिय़ों को एक दूसरे की नकल करते और पंजाबी व पश्तो भाषा में बोलते हुए देखकर मज़ा आएगा और ड्रेसिंग रूम के उन रहस्यों का पता चलेगा जिसके बारे में उन्होंने कभी सुना नहीं होगा। इस लाइव चैट अनुभव में पूर्व क्रिकेटर हर संभव तरीके से अपनी टीम का उत्साहवर्धन करेंगे। जहां अफ्रीदी पिछले वर्ष की आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत की हार के बारे में बात करेंगे और यह बताएंगे कि कैसे कोहली की अनुपस्थिति से भारत का पद्रर्शन प्रभावित हो सकता है, वहीं सहवाग से भारतीय टीम के सम्मान की रक्षा करने की उम्मीद किए जाने की संभावना है। ये टीका टिप्पणियां कभी न खत्म होनेे वाली बहस में मिर्च मसाला डालने का काम करेंगी और इनसे प्रशंसकों में जोश भरगेा।
इस पहल के बारे में चर्चा करते हुए यूसीवेब के महाप्रबध्ंाक (भारत एंव इडोंनेशिया) डेमन शी ने कहा, ‘‘हमारा हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि हम हमारे यूज़र्स को पर्सनलाइज्ड कंटेंट अनुभव के साथ सहज व तेज गति की ब्राउजिंग की सुविधा उपलब्ध कराएं। इस गेम में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़त सबसे दिलचस्प है। भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप भिड़त के दौरान लाइव चैट की मेजबानी करना खेल प्रेमियों के साथ जश्न मनाने का हमारे लिए एक अवसर है और हम मानते हैं कि ऐसे मौके पर लंबे समय से प्रशंसक रहे लोग और नए लागे इस अनूठे प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए एक साथ आएं।’’
आगामी भारत पाकिस्तान मैच दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त दिलचस्पी और उत्साह पैदा करता रहा है। वीरन्ेद्र सहवाग और शाहिद अफ्रीदी के साथ इस इटंरऐक्टिव लाइव सेशन के जरिये यूसी को अपने यूज़र्स को उनके पसंदीदा क्रिकेट सितारों के करीब आने की उम्मीद है।
डेमन शी ने कहा, ‘‘महान खिलाड़ी सहवाग और अफ्रीदी न केवल इस चैट सेशन में प्रतिभाग करेगें, बल्कि यूसी के लाखों यूज़र्स के करीब आने के लिए यूसी ब्राउजऱ पर अपने आधिकारिक चैनल भी शुरू करेंगे। यह यूज़र्स की पसंद के आधार पर प्रत्येक खंड में समृद्ध कंटेंट उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास को प्रदर्शित करने की दिशा में एक कदम है।’’
यूसी दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए हिस्सा लेने और इस दिलचस्प लाइव चैट सेशन का हिस्सा बनने का एक अवसर सृजित कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad