अमेजऩ पे ने कार्ड-लेस अमेजऩ पे ईएमआई सॉल्यूशन लॉन्च किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 19, 2018

अमेजऩ पे ने कार्ड-लेस अमेजऩ पे ईएमआई सॉल्यूशन लॉन्च किया





Amazon Pay EMI has been rolled out news in hindi

बेंगलुरू। अमेजऩ पे ने अमेजऩ के चयनित ग्राहकों के लिये कार्ड-लेस ईएमआई लॉन्च किये हैं। अमेजऩ पे ईएमआई ऐसे ग्राहकों को फाइनेंसिंग के त्वरित विकल्प देता है, जिनके पास 60000 रू. तक के उत्पादों को खरीदने के लिये क्रेडिट न हो। खरीदारी को कम ब्याज दरों पर किश्तों में बांट दिया जाता है। वर्तमान में यह इनवाइट ओन्ली प्रोग्राम है और चयनित ग्राहकों को दो चरण की रजिस्टे्रशन प्रक्रिया से गुजरना होगा, ताकि क्रेडिट लिमिट मिले, जिससे वह अमेजऩ के बाजार में उच्च मूल्य की खरीदारी कर सकें। क्रेडिट के अभाव वाले ग्राहक उच्च मूल्य की खरीदारी नहीं कर पाते हैं, उन्हें बचत करनी पड़ती है और खरीदारी में विलंब होता है। इस पहल के द्वारा अमेजऩ पे ऐसे ग्राहकों तक पहुँचेगा, जिनके पास क्रेडिट कार्ड और कंज्यूमर लेंडिंग सॉल्यूशंस नहीं है और किश्तों पर खरीदारी करने में उनकी मदद करेगा। यह ग्राहक आगामी त्यौहारों के समय अपनी पसंद की खरीदारी कर सकेंगे। अमेजऩ पे ने चयनित ग्राहकों के लिये अमेजऩ पे ईएमआई की सुविधा को डिजाइन करने एवं इसे सक्षम बनाने के लिये कैपिटल फ्लोट को अपना लेंडिंग पार्टनर बनाया है। 
अमेजऩ पे ईएमआई के साथ आमंत्रित ग्राहकों को अमेजऩ पे के होमपेज पर क्रेडिट सुविधा के लिये रजिस्टर होने का विकल्प दिखेगा, फिर पैन और केवायसी विवरण प्रदान करने पर (दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं) ग्राहक को 60000 रू. तक की क्रेडिट लिमिट तुरंत मिल जाएगी। ब्याज तभी लगेगा, जब ग्राहक इस क्रेडिट लिमिट पर खरीदारी करेंगे और इसमें कोई प्रक्रिया शुल्क या गुप्त प्रभार नहीं है। ग्राहकों के पास ऑटो रीपेमेन्ट का विकल्प (स्थायी निर्देश) भी होगा, ताकि मासिक किश्तों का बाधा रहित पुनर्भुगतान किया जा सके। ग्राहक अमेजऩ पे के होमपेज पर ईएमआई ऑर्डर हिस्ट्री, रीपेमेन्ट हिस्ट्री और बकाया राशि देख सकते हैं। 
इमर्जिंग पेमेन्ट्स के निदेशक विकास बंसल ने कहा, ‘‘अमेजऩ हमेशा से लोगों के लिये ऑनलाइन खरीदारी को किफायती बनाने पर केन्द्रित रहा है। अमेजऩ पे ईएमआई से उन ग्राहकों को तुरंत क्रेडिट मिलेगा, जिनके पास क्रेडिट नहीं है। इंडिया स्टैक द्वारा इस उत्पाद से प्रक्रिया पूर्णत: डिजिटल होगी। डेबिट काड्र्स पर ईएमआई के हालिया विस्तार के बाद हम त्यौहारों से पहले यह सुविधा देकर बहुत रोमांचित हैं और हम अपने ग्राहकों के लिये सबसे किफायती गंतव्य बनेंगे।’’
लॉन्च के बारे में कैपिटल फ्लोट के सह-संस्थापक गौरव हिंदुजा और शशांक ऋ षयश्रृंगा ने कहा, ‘‘अमेजऩ के साथ भागीदारी कर हमने ऐसे ग्राहकों के लिये सर्वश्रेष्ठ श्रेणी का अनुभव तैयार किया है, जो आगामी त्यौहारों की खरीदारी के लिये फाइनेंसिंग विकल्प चाहते हैं। अमेजऩ पे ईएमआई की प्रक्रिया बहुत सरल है और हमें विश्वास है कि ग्राहक बड़ी संख्या में इसका लाभ उठायेंगे।’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad