22% गिर गया यह म्यूचल फंड, यहां करें निवेश - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 28, 2018

22% गिर गया यह म्यूचल फंड, यहां करें निवेश



Uti mutual fund long term advantage fund series 6 regular plan growth down 22% in 6 month, invest


जयपुर। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। इस दौरान शेयर मार्केट का प्रमुख सूचकांक निफ़्टी 11750 के स्तर से गिरकर करीब 10000 के स्तर तक आ गया है। वहीं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसी स्थिति में लगभग सभी म्यूचुअल फंडों में भी गिरावट आई है। ऐसे में निवेशकों को अच्छे पोर्टफोलियो वाले म्यूचुअल फंड में दीर्घ अवधि के लिए निवेश करना शुरू करना चाहिए। 6 महीनों में यूटीआई का लोंग टर्म advantage fund - सीरीज 6 growth plan का एनएवी 22.1 प्रतिशत घटकर 7.99 पर आ गया है। ऐसे में दीर्घ अवधि के निवेशकों को इस फंड में निवेश करना चाहिए। यह फंड 3 महीने में 15.3 % और 1 महीने में 10.4 % गिरा है। 6 माह में फंड को क्रिसिल ने 105 की रैंकिंग दी है।
फंड का विवरण
यह फंड ईएलएसएस केटेगरी का क्लोज एंडेड व ग्रोथ फंड है। यह फंड 5 जनवरी 2018 को लांच हुआ था। इसका
बेंचमार्क बीएसई s&p 200 है। 30 सितंबर 2018 को इसका असेट साइज 346.41 करोड रुपए था। इस फंड में न्यूनतम ₹500 से निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के फंड मैनेजर ललित नांबियार है।
फंड का पोर्टफोलियो
फंड की करीब 96% अलोकेशन इक्विटी में है। कंपनी के  पोर्टफोलियो में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल, ITC, Mahindra and Mahindra, Shriram Transport, मोनसेंटो इंडिया, Bharti Airtel, Bayer crop science, Jain Irrigation, हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई जैसे शेयर हैं। फंड का सबसे ज्यादा एक्सपोजर केमिकल और फाइनेंस सेक्टर में है।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad