रबी की दलहन फसलों की बुवाई चल रही है कमजोर, नवंबर में सुधार की उम्मीद - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 28, 2018

रबी की दलहन फसलों की बुवाई चल रही है कमजोर, नवंबर में सुधार की उम्मीद



Rabi pulses showing is weak, improvement possible in November month



जयपुर। अपने प्रारंभिक दौर में रबी की फसल की बुवाई कमजोर चल रही है। हालांकि कृषि विशेषज्ञों के अनुसार जमीन में नमी की कमी है लेकिन फिर भी नवंबर में रबी फसल की बुवाई में सुधार की उम्मीद है। भारतीय किसानों ने अभी तक 30.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर बुवाई की है जबकि गत वर्ष की समान अवधि में रबी सीजन में भारतीय किसानों ने 46.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर बुवाई की थी। रबी की दलहन फसलों के अंतर्गत अभी तक भारतीय किसानों ने 7.30 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर बुवाई की है जबकि गत वर्ष की समान अवधि में भारतीय किसानों ने 24.17 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर दलहन फसलों की बुवाई की थी।
दलहन फसलों में शामिल मसूर और मटर की बुवाई क्रमशः मात्र 38000 और 30000 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर हुई है जबकि गत वर्ष की समान अवधि में मसूर और मटर की बुवाई क्रमशः 3.14 और 2.27 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर हुई थी। विशेषज्ञों के अनुसार जमीन में नमी की कमी की वजह से बुवाई में देर हो रही है। रबी की दलहन फसलों की बुवाई के लिए नवंबर का महीना बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं मानसून बाद की वर्षा के आंकड़े भी सकारात्मक नहीं है। किसानों को मानसून बात की वर्षा का इंतजार है इसके बाद ही रबी की बुवाई में बढ़त संभव है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad