एयूएम के नजरिए से पिछले 1 साल में यह बदलाव हुए म्यूचल फंड इंडस्ट्री में - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 11, 2018

एयूएम के नजरिए से पिछले 1 साल में यह बदलाव हुए म्यूचल फंड इंडस्ट्री में


MUTUAL FUND DATA ANALYSIS FOR THE MONTH - SEPTEMBER 2018 And 2017 news in hindi


कारोबार टुडे रिसर्च
   गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में जहां म्यूचल फंड इंडस्ट्री का कुल एयूएम 2094852 करोड रुपए था वहीं वर्ष 2018 की जुलाई सितंबर तिमाही में म्यूचल फंड इंडस्ट्री का कुल एयूएम बढ़कर 2431115 करोड़ रुपए हो गया। गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में जहां बैंक स्पॉन्सर्ड म्यूचल फंड में 379349 करोड़ रुपए का कुल एयूएम था जो कि वर्ष 2018 की समान अवधि में बढ़कर 467127 करोड रुपए हो गया।
इसी प्रकार गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी एलआईसी म्यूचल फंड असेट कंपनी लिमिटेड थी और इसका एयूएम 22871 करोड रुपए था। जो कि वर्तमान  वर्ष की समान अवधि में घटकर 20426 करोड़ रुपए हो गया।
इसी प्रकार गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की इंडियन कंपनी की कैटेगरी में सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी कोटक महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड थी और इसका एयूएम 110630 करोड रुपए था। जो कि वर्तमान  वर्ष की समान अवधि में बढ़कर 134412 करोड़ रुपए हो गया। वर्ष 2018 की जुलाई सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की इंडियन कंपनी की कैटेगरी में दूसरी प्रमुख कंपनी डीएसपी
इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड है।इसका समान अवधि में एयूएम 95457 करोड रुपए है। गत वर्ष यह कंपनी ब्लैक रॉक ग्रुप के साथ साझेदारी में कारोबार कर रही थी।
इस केटेगरी में सबसे खराब प्रदर्शन इंडियाबुल्स ऐसेट मैनेजमेंट का रहा। गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में इंडियाबुल्स ऐसेट मैनेजमेंट द्वारा 10577 करोड़ रुपए का एयूएम हासिल किया गया था जबकि वर्तमान वर्ष की समान अवधि में कंपनी द्वारा 8008 करोड़ रुपए का एयूएम हासिल किया गया है।
इसी प्रकार गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की फॉरेन कंपनी की कैटेगरी में सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी Franklin Templeton Asset Management India Private Limited लिमिटेड थी और इसका एयूएम 94747 करोड रुपए था। जो कि वर्तमान  वर्ष की समान अवधि में बढ़कर 110400 करोड़ रुपए हो गया।
इसी प्रकार गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की  ज्वाइंट वेंचर इंडियन कंपनी कैटेगरी में
सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल थी और इसका एयूएम 279066 करोड रुपए था। जो कि वर्तमान  वर्ष की समान अवधि में बढ़कर 310257 करोड़ रुपए हो गया।
इसी प्रकार गत वर्ष जुलाई सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की  ज्वाइंट वेंचर इंडियन कंपनी कैटेगरी में  दूसरी
सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी HDFC Asset Management Company Limited थी और इसका एयूएम 269781 करोड रुपए था। जो कि वर्तमान  वर्ष की समान अवधि में बढ़कर 306360 करोड़ रुपए हो गया।
प्राइवेट सेक्टर की  ज्वाइंट वेंचर इंडियन कंपनी कैटेगरी में  अन्य प्रमुख कंपनियां आदित्य बिरला सनलाइफ ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, रिलायंस निप्पान लाइफ असेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और एक्सिस ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad