उड़द और तुअर में जल्द हो सकती है वायदा की शुरुआत - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 13, 2018

उड़द और तुअर में जल्द हो सकती है वायदा की शुरुआत



allow futures in Urad and Tur by sebi, likely soon





नई दिल्ली। जानकारों के मुताबिक एनसीडीईएक्स में उड़द और तुअर का वायदा शुरू हो सकता है। ग्राहक
मामलों के मंत्रालय द्वारा उड़द और तुअर वायदा को मंजूरी दी जा सकती है। वहीं कीमतों पर निगरानी रखने वाली समिति भी दोनों कमोडिटी में वायदा शुरू करने के पक्ष में है। इस संबंध में अगले सप्ताह तक नियामक संस्था सेबी को प्रस्ताव भेजने की संभावना है। गौरतलब है कि नीति आयोग भी उड़द और तुअर में वायदा शुरू करने की सलाह दे चुका है। पिछले एक दशक से उड़द और तुअर के वायदे पर रोक है। इन दोनों के अलावा सेबी 91 अन्य वस्तुओं को भी वायदा में शामिल कर सकता है। वर्तमान में उड़द और तुअर के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य के नीचे चल रहे हैं ऐसे में इनमें वायदा शुरू होने से इनकी कीमतों​ को बल मिलेगा। हालांकि उड़द, तुअर , चावल और गेहूं आवश्यक वस्तुओं में शामिल होती हैं और इनकी कीमत बढ़ने से महंगाई का खतरा भी बना रहता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad