यात्री वाहनों की बिक्री में 6.88 प्रतिशत का इजाफा हुआ अप्रैल-सितंबर 2018 में - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 13, 2018

यात्री वाहनों की बिक्री में 6.88 प्रतिशत का इजाफा हुआ अप्रैल-सितंबर 2018 में



indian automobile  sales in April to September




नई दिल्ली। अप्रैल-सितंबर 2018 में यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तीन पहिया, दो पहिया और फोर व्हीलर सहित कुल 16,646,445 वाहनों का उत्पादन किया, जो अप्रैल-सितंबर 2017 में 14,6 9 0,347 थी। इस आधार पर वाहनों का उत्पादन  13.32 प्रतिशत बढा है।
गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 6.88 प्रतिशत बढ़ी। यात्री वाहनों में यात्री कारों, उपयोगिता वाहन और वैन की बिक्री गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2018 में क्रमशः 6.80 प्रतिशत, 5.42 प्रतिशत और 14.51 प्रतिशत बढ़ी है।
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अच्छी  देखने को मिली है।गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2018 में 37.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई ।
मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन (एमएंडएचसीवी) में 47.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई और लाइट कमर्शियल वाहन बिक्री में गत वर्ष के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2018 में 32.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2018 में थ्री व्हीलर की बिक्री में 36.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई। थ्री व्हीलर्स  में यात्री कैरियर की बिक्री अप्रैल-सितंबर 2017 में 42.26 प्रतिशत बढ़ी और गुड्स कैरियर अप्रैल-सितंबर 2018 में 14.72 प्रतिशत बढ़ी।
अप्रैल-सितंबर 2017 में अप्रैल-सितंबर 2018 में टू व्हीलर्स की बिक्री में 10.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। टू व्हीलर्स सेगमेंट में स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड की बिक्री में गत वर्ष के मुकाबले अप्रैल-सितंबर 2018 में क्रमशः 4.91 प्रतिशत, 13.18 प्रतिशत और 5.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
अप्रैल-सितंबर 2018 में कुल ऑटोमोबाइल निर्यात 24.34 प्रतिशत बढ़ा । यात्री वाहनों में निर्यात (-) 2.96 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहन, थ्री व्हीलर और टू व्हीलर ने अप्रैल-सितंबर 2018 में क्रमश: 30.68 प्रतिशत, 62.00 प्रतिशत और 26.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad