मसाला चौक पर अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार जेसन सिंह और RRAP द्वारा प्रस्तुत किया गया द मोमासर प्रोजेक्ट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 13, 2018

मसाला चौक पर अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार जेसन सिंह और RRAP द्वारा प्रस्तुत किया गया द मोमासर प्रोजेक्ट





जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की  ओर से आज  एम्फीथिएटर(मसाला चौक), रामनिवास बाग, जयपुर मे अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार *जेसन सिंह* and RRAP द्वारा  द मोमासर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया ।  
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई,  दीप प्रज्ज्वलन पदमश्री  शाकिर अली एवं डॉ प्रकाश छबलानी , अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार *जेसन सिंह* एवं RRAP एवं जयपुर विरासत फाउंडेशन  के  कम्युनिटी डायरेक्टर  विनोद जोशी एवं जेडीए के आयोजनकर्ता सुनील व्यास,  एवं रिफ फिल्म क्लब के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष  ने किया।
 जैसन सिंह (इंग्लैंड़ के म्यूजिशियन  एण्ड़ म्यूजिक प्रोड्यूसर) के साथ छहः राजस्थान के मांगणियार कलाकार मंजूर खां (ढोलक), भूगड़ा खां (खड़ताल) नेहरू खां (गायक और हारमोनियम), भूट्टा खां (गायक), लतीफ खां (मोरचंग व भपंग) तथा सफी खां  (सूफी गायन) के साथ जयपुर के फिरोज खान (सैक्साफोन) द्वारा उड़ जा बाई री चिड़कली, म्हारी रासीला री जिप्सी, रातब मेहुड़ा बूट्ठा, राणलियो, डूंगर दुखम दे आदि गीत प्रस्तुत किये गए |
यह कार्यक्रम जयपुर विरासत  फाउंडेशन  के ’’राजस्थान रूरल आर्ट प्रोग्राम’’ के संयुक्त तत्वावधान में  प्रस्तुत किया गया |  लोक कलाकारों के विविध वाध यंत्रों के साथ-साथ जैसन सिंह बीट बाॅक्सिंग एवं विविध इलैक्ट्रोनिक वाधयंत्रों की सहायता से खास तरह की ’’जुगलबंदी’’ की। उलेखनीय है की  *द मोमासर प्रोजेक्ट* एक अंतर्राष्ट्रीय संगीत प्रोजेक्ट जहाँ राजस्थान के पारंपरिक संगीत को पुन: रच कर नई धुनें बनाई गई हैं। 90 मिनट का ये कार्यक्रम पश्चिमी एवं उत्तरी भीरत के चुनिंदा ज़हन कवियों जैसे शाह लतीफ, बाबा फरीद और बुल्ले शाह की कविताओं से प्रेरित था।
मंच का सञ्चालन अंशु  हर्ष ने किया । एम्फीथिएटर(मसाला चौक) में वीकेंड सीरीज के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवं प्रबंधन रिफ फिल्म क्लब द्वारा किया जा रहा है


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad