होंडा की न्यू होंडा सीआर-वी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 13, 2018

होंडा की न्यू होंडा सीआर-वी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस






 Honda's New Honda CR-V Equipped with Advanced Technology news in hindi







नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने  एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस लग्जीरियस फिफ्थ जनरेशन ऑल न्यू होंडा सीआर-वी लांच की। होंडा सीआर-वी भारत में पहली बार डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश की गई है। 
ये खूबियां हैं इसमें 
     ऑल न्यू सीआर-वी डीजल और पेट्रोल दोनों में एडवांस्ड पावरट्रेन से लैस है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल ,लाइटिंग सिस्टम, फुल साइज ड्राइवर इनफॉर्मेशन इंटरफेस और एडवांस्ड स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट जैसी उन्नत और लग्जीरियस सुविधाएं हैं। ऑल न्यू होंडा सीआर-वी में क्रिस्पर, तीखे फ्रंट-एंड डिजाइन, पंख जैसी एलईडी डीआरएल ,  स्टाइलाइज्ड हेडलाइट्स ,पुख्ता फेंडर्स, लंबा हुड, ज्यादा लंबा व्हीलबेस और छोटा रियर ओवरहैंग जैसी खूबियां हैं। ऑल न्यू सीआर-वी में प्रीमियम एक्सेंट्स और लैदर की सीटें हैं। सभी वैरिएंट्स में आसियान एन-कैप 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग, 6 एयरबैग, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट (बीए) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसी खूबियां शामिल हैं।
यें हैं विकल्प 
  ऑल न्यू सीआर-वी दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला1.6 एल डीओएचसी आई-डीटीईसी 4-सिलेंडर डीजल टर्बो इंजन, जिसमें 120 पीएस /4000 आरपीएम की अधिकतम ताकत और 300 एनएम / 2000 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क है। वहीं 2.0 एल एसओएचसी आई-वीटीईसी 4-सिलेंडर इंजन 154 पीएस/6500 आरपीएम और 189 एनएम टॉर्क/4300 आरपीएम देता  है। ऑल न्यू सीआर-वी गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, रेडियंट रेड मैटेलिक, लुनार सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, और व्हाटइट ऑर्किड पर्ल रंगों में उपलब्ध है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad