स्टॉक मार्केट अपडेट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 20, 2018

स्टॉक मार्केट अपडेट


stock market news in hindi



एसबीआई लाइफ इंश्युरंस कंपनी लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25,053 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 22,547 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 9,63,827 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 7,73,424 लाख रु. थी।

रिस्पॉन्स इन्फोर्मेटिक्स लि. आशिका कैपिटल लि. (ऑफर की प्रबंधक) ने सुब्रमण्य सीथा रमन (अधिग्रहणकर्ता) की ओर से रिस्पॉन्स इन्फोर्मेटिक्स लि. (लक्षित कंपनी) के शेयरधारकों के समक्ष 10 रु. मूल कीमत के 15,53,900 इक्विटी शेयरों को 7.14 रु. प्रति शेयर के दर पर अधिग्रहित करने का ओपन ऑफर रखा है। यह ऑफर 22 अक्टूबर, 2018 को खुलकर 2 नवंबर, 2018 को बंद होगा।
   साधना नाइट्रोकेम लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,874 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 83 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 8,414 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 1,598 लाख रु. थी।
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 132.6करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 129.55 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 4,57.81 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 4,55.31 करोड़ रु. थी।
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लि. (बायबैक ऑफर की प्रबंधक) ने एनएलसी इंडिया (लक्षित कंपनी) के 10 रु. प्रति के 14,19,31,818 इक्विटी शेयरों को अधिकतम 88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बाय बैक करने का खुला प्रस्ताव रखा है।
कोचिन शिपयार्ड लि. की बोर्ड मीटिंग 16 अक्टूबर, 2018 को हुई, जिसमें 10 रु. प्रति के 43,95,610 इक्विटी शेयरों को 455 रु. प्रति के भाव पर बाय बैक करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
आर्टसन इंजीनियरिंग लि. को गुजरात ते धुमाद स्थित स्टोरेज टैंक्स की इंजीनियरिंग, आपूर्ति, फैब्रिकेशन, स्थापना, परीक्षण तथा शुरुआत के लिए इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लि. से 95.89 करोड़ रू. का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
अल्ट्राटेक सीमेंट लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 390.80 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 431.24 करोड़ रू. था। कुल आय 7,990.56 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 6,651.86 करोड़ रू. थी।
द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लि. ने सूचित किया है कि इक्रा लि. ने कंपनी की 649.99 करोड़ रू. की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) के लिए स्टेबल आउटलुक के साथ दी गई ``(इक्रा)एप्लस'' रेटिंग तथा 300 करोड़ रू. के कॉमर्शियल पेपर के लिए दी गई ``(इक्रा)ए1प्लस'' रेटिंग की पुनः पुष्टि की है।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad