स्टॉक मार्केट में ये खबरें रही खास ....... - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 9, 2018

स्टॉक मार्केट में ये खबरें रही खास .......


stock market update



एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स लि. की बोर्ड मीटिंग 8 अक्टूबर, 2018 को हुई, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 100 रु. प्रति के 2,50,00,000 क्युमलेटिव कंपलसरी रिडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल प्रेफरेंशियल  शेयर आबंटित करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
रिलायंस कैपिटल लि. ने सूचित किया है की कंपनी ने 8 अक्टूबर, 2018 को डेब्ट सिक्योरिटीज (नॉन-कन्वर्टिवल डिबेन्चर्स) जारी किये है, जो 27 जुलाई, 2018 को परीपक्व होंगे।

मोटर एंड जनरल फाइनेंस लि. ने  ने जी जी होल्डिंग्स प्रा. लि. में की 634 इक्विटी शेयर (0.003 प्रतिशत) अधिग्रहित कि है। जिससे कंपनी की हिस्सेदारी जी जी होल्डिंग्स प्रा. लि. में बढ़कर 2.037 प्रतिशत हो गयी है।
डाबर इंडिया लि. ने सूचित किया है कि मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमएसईआई) पर से कंपनी के इक्विटी शेयरों की ट्रेडिंग 3 अक्टूबर, 2018 से निलंबित किये जा रहे है और 10 अक्टूबर, 2018 से कंपनी को एक्सचेंज के कैपिटल मार्केट सेगमेंट से डिलिस्ट कर दिया जाएगा।
सनरेहा टेक्निकल टेक्सटाइल्स लि. की बोर्ड मीटिंग 8 अक्टूबर, 2018 को हुई, जिसमें 4,41,000 वारंट्स को 10 रु. प्रति के 4,41,000 इक्विटी शेयरों में रुपांतरण करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।

एनबीसीसी ने सूचित किया है कि राजस्थान सरकार तथा एनबीसीसी (इंडिया) लि. की 50:50 अनुपात वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी रियल इस्टेट डेवलपमेंट एंड कंस्ट्र्सन कॉर्पोरेशन ऑफ राजस्थान लि. (आरईडीसीसीओआर) ने गांधी नगर, जयपुर, राजस्थान स्थित पुराने एमआरईसी केम्प्स के पुनर्वसन हेतु 4 अक्टूबर 2018 को राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन क्रियान्वित किया है। प्रोजेक्ट की लागत 250 करोड़ रू. है।

टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज लि. ने सूचित किया है कि यूरोप में लाइफ साइंसेज डिजिटल सर्विसेज के लिए कंपनी को एवरेस्ट ग्रुप पीईएके मेट्रिक्स में अग्रणी के तौर पर मान्यता प्राप्त हुई है।

कायेल सिक्युरिटीज लि. - ओपन ऑफर की प्रबंधक विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. ने अधिग्रहणकर्ता  चंपालाल गोपिराम अग्रवाल तथा सुमित चंपालाल अग्रवाल की ओर से लक्षित कंपनी कायेल सिक्युरिटीज लि. के शेयरधारकों के समक्ष लक्षित कंपनी के 10 रू. मूल कीमत के 7,81,300 इक्विटी शेयरों को 12.50 रू. प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित करने की ओपन ऑफर की है तथा इस ऑफर के सार्वजनिक घोषणा की प्रति बीएसई को सुपुर्द की है। ओपन ऑफर 19 नवंबर 2018 को खुलकर 4 दिसंबर 2018 को बंद होगा।
एनबीसीसी (इंडिया) लि. ने देहरादुन, उत्तराखंड में रिसपाना तथा बिंदाल नदी पर रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड सरकार के मसूरी देहरादून डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एमडीडीए) के साथ समझौता ज्ञापन क्रियान्वित किया है। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 750 करोड़ रू. है।

इन्फोसिस लि. ने सूचित किया है कि उसने आरोहन सोशियल इन्नोवेशन एवॉर्ड्स लॉन्च किया है। इसके मुख्य उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में नवाचार को तेज करना है तथा बड़े पैमाने पर इन सॉल्युशन की सहायता हेतु प्लेटफोर्म प्रदान करना है।

सदभाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लि. ने सूचित किया है कि वित्त वर्ष 19 की दूसरी तिमाही में टोल आय पिछले साल की समान अवधि के 238.63 करोड़ रू. के मुकाबले 268.55 करोड़ रू. रही।

टाटा एलेक्सी लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8,218.37 लाख रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,723.99 लाख रू. था। कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 42610.35 लाख रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 35,103.56 लाख रू. थी।

मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने सूचित किया है कि सितंबर 2017 में हुए कुल 151,239 वाहनों के उत्पादन के मुकाबले सितंबर 2018 में कुल 160,219 वाहनों का उत्पादन हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
स्टील स्ट्रिप्स व्हिल्स लि. को इजिप्त से ट्रक व्हील्स की आपूर्ति के लिए निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी जनवरी 2019 से अपनी चेन्नाई इकाई से 50,000 ट्रक व्हील्स की आपूर्ति करने की शुरुआत करेगी। इस ऑर्डर से कंपी को 48 लाख डॉलर की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया लि.  सूचित किया है कि कंपनी ने सिर्फ 17 महिनों में 3 लाख डिजायर की बिक्री की है। कंपनी ने मई 2017 माह में डिजायर लॉन्च की थी।

लार्सन एंड ट्यूब्रो लि. ने सूचित किया है कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के पॉवर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्युशन बिजनेस को कुवैत  में 22 132/11 केवी सबस्टेशन के निर्माण हेतु 1,881 करोड़ रू. के ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ने सूचित किया है कि उसने एसबीआई मैक्वेरी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्राइवेट इक्विटी, जेएम फाइनेंशियल ऑल्ड लेन तथा अन्यों (निवेशकों) के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है, जिसके अनुवर्ती सभी पक्षों ने चल रहे आर्बिट्रेशन को वापस लेने का निर्णय लिया है। सेटलमेंट करार की शर्तों को प्रभावी करने के लिए सभी निवेशक (उनके कुछ सहयोगियों के साथ) 210 अरब रू. के 100 प्रतिशत मूल्यांकन पर जीएमआर एयरपोर्ट्स लि. (जीएएल) की 5.86 प्रतिशत इक्विटी हांसिल करेंगे तथा उनके संपूर्ण सीसीपीएस के बदले में 35.60 अरब रू. की राशि प्राप्त करेंगे। 
एसबीआई मैक्वेरी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्राइवेट इक्विटी, जेएम फाइनेंशियल ऑल्ड लेन तथा अन्यों (निवेशकों) ने वित्त वर्ष 2011 तथा वित्त वर्ष 2012 में जीएएल में कंपलसरिली कन्वर्टिबल प्रेफरेंश शेयरों (सीसीपीएस) के रूप में 14.78 अरब रू. निवेश किया था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad