स्टॉक मार्केट की प्रमुख खबरें - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 16, 2018

स्टॉक मार्केट की प्रमुख खबरें



stock market update



ओसीएल इंडिया लि. स्टॉक मार्केट की प्रमुख खबरें ने  सूचित किया है कि कंपनी ने ओसीएल इंडिया लि. (ओसीएल) और डालमिया सीमेंट ईस्ट लि. (डीसीईएल) तथा ओडिशा सीमेंट लि. (ओडीसीएल) में अन्य सहायक कंपनीयों के अरेंजमेंट और एकीकरण की योजना को मंजूर किया। मर्जर के बाद ओडीसीएल का नाम बदलकर ओसीएल इंडिया लि. कर दिया जायेगा।
डेल्टा कॉर्प लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 63.51 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 29.95 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 152.75 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 92.18 करोड़ रु. थी।
अलाहाबाद बैंक की शेयर ईश्यु और आबंटन समिति ने वरीयता के आधार पर भारत सरकार को 10 रु. प्रति के 38,92,15,046 इक्विटी शेयरों को 45.99 रु. प्रति के भाव पर आबंटन करने को मान्य किया है।
इनफीबीम इनकॉर्पोरेशन लि. ने सूचित किया है कि कंपनी ने सिंटेक्स बीएपीएल लि. के साथ समझौता करार किया है। इस करार के तहत कंपनी इंटीग्रेट लोजिस्टिक्स फ्रेमवर्क के साथ ऑनलाईन इकोमर्स और मोबाईल प्लेटफार्म डेवल्प करेगी।
जी मीडिया कॉर्पोरेशन लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10.35 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 5.89 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 150.53 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 110.93 करोड़ रु. थी।
मनोमय टेक्स इंडिया लि. की बोर्ड मीटिंग 23 अक्टूबर, 2018 को हुई, जिसमें कंसोर्टियम बैंक से 80.62 करोड़ रु. की ऋण सुविधा लेने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 933.26 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 803.83 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 3,881.09 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 1,036.46 करोड़ रु. थी।

तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम :- 
30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के समेकित वित्तीय परिणाम के अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 1,034.92 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल 852.25 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 4,255.27 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,452.45 करोड़ रु. थी।

एस्ट्रोन पेपर एंड बोर्ड मिल लि. ने सूचित किया है कि गुजरात के हलवद स्थित कंपनी के पीएम-2 में 15 अक्टूबर 2018 से क्राफ्ट पेपर का व्यावसायिक उत्पादन शुरु हो गया है।
लार्सन एंड ट्यूब्रो लि. ने सूचित किया है कि उसको वित्त वर्ष 19 की दूसरी तिमाही के दौरान कुल 1,050 करोड़ रू. के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।
डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज लि. ने सूचित किया है कि उसने जीतिमेतला, हैदराबाद स्थित अपनी एपीआई उत्पादन इकाई की बिक्री थेरापिवा प्रा. लि. (एक उभरती जेनेरिक्स फार्मास्युटिकल कंपनी) को करने के लिए निश्चित करार किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad