पुणे स्थित निर्माण इकाई से पहली टाटा harrier बनकर आई सामने - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 30, 2018

पुणे स्थित निर्माण इकाई से पहली टाटा harrier बनकर आई सामने


The first Tata harrier rollouts from its new assembly line in Pune news in hindi



पुणे। टाटा मोटर की पुणे स्थित नव निर्माण इकाई से पहली टाटा harrier बनकर सामने आई है। इसी के साथ टाटा मोटर्स वर्ष 2019 के शुरुआत में अपनी दमदार एसयूवी टाटा हैरियर को मजबूती से बाजार में उतारने के लिए तैयार है। बाजार में लंबे समय से टाटा हैरियर का इंतजार हो रहा है। 
टाटा सीनियर के निर्माण के लिए पूर्ण रूप से नवीन सोच और नवीन निर्माण प्रक्रिया की आवश्यकता थी और इस नई इकाई में वह आवश्यकता पूरी हुई है। यह विश्व स्तरीय निर्माण इकाई 6 महीने के रिकॉर्ड समय में स्थापित की गई है और इसमें जैगवार लैंड रोवर श्रेष्ठ निर्माण प्रक्रिया अपनाई गई है। इस निर्माण इकाई में 100 + k U KA और एबीबी के रोबोट्स द्वारा 90%ऑटोमेशन की स्थिति प्राप्त की गई है।
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट , बिजनेस यूनिट पैसेंजर व्हीकल, मयंक  पारीक के अनुसार हाल ही में कंपनी द्वारा टाटा हिरीय की बुकिंग शुरू की गई थी और कंपनी को इस एसयूवी के लिए अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। नई निर्माण इकाई में पहली टाटा हैरियर का निर्माण यह दर्शा रहा है कि कंपनी वर्ष 2019 के प्रारंभ में बाजार मांग के अनुसार टाटा हैरियर की आपूर्ति करने में सक्षम होगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad