बुवाई के अधिक आंकड़ों से सरसों में दबाव, 3950₹ पर मिलेगा समर्थन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 10, 2018

बुवाई के अधिक आंकड़ों से सरसों में दबाव, 3950₹ पर मिलेगा समर्थन



Mustard seed features get support at 3950 rupees


Mustard seed features get support at 3950 rupees



जयपुर। सरसों की बुवाई के आंकड़ों में बढ़ोतरी के अनुमान से सरसों कीमतों में दबाव आ रहा है और उसका वायदा ₹4200 से टूटकर 4050₹ के आस -पास आ गया है। चार्ट को देखने से पता चलता है कि सरसों को 3950 और अधिक दबाव की स्थिति में करीब ₹3800 के आसपास अच्छा समर्थन मिलेगा। शॉर्ट पोजिशन वालों को₹4200 का स्टॉपलॉस का स्तर और मुनाफावसूली के लिए 3950 और₹3800 के स्तर का ध्यान रखना चाहिए। उल्लेखनीय की सरसों ने ₹3500 के स्तर से बढ़कर 4200 ₹ तक तेजी दिखाई थी। हालांकि बाजार की मांग को देखते हुए और सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य के आधार पर सरसों में बड़ी गिरावट नजर नहीं आती लेकिन
सरसों में 3800₹ से ₹4200 के दायरे में कारोबार करना बेहतर लग रहा है। सरसों में खरीद बनाने वालों को ₹3800 से नीचे का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
सरसों खेती की स्थिति
राजस्थान में सरसों बुवाई तेज़ गति से हो रही है। इस साल 26 लाख हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य हैं, अभी तक 13.37 लाख हेक्टेयर में बिजाई हो चुकी है जो पिछले साल 9.82 लाख हेक्टेयर थी।
अभी तक सरसों की बुवाई पिछले साल की 26.56 लाख हेक्टेयर से 4.80 फीसदी ज्यादा हुई है। राजस्थान में सरसों की अधिक बुवाई मध्य प्रदेश व हरियाणा की कम बिजाई की ही पूर्ति करती है। उत्तर प्रदेश  की बिजाई पिछले साल के बराबर है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad