मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड को वेजिटेबल बटर श्रेणी में सर्वाधिक निर्यात के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने पुरस्कृत किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 10, 2018

मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड को वेजिटेबल बटर श्रेणी में सर्वाधिक निर्यात के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने पुरस्कृत किया


MANORAMA AWARDED FOR THE THE HIGHEST EXPORTER OF VEGETABLE BUTTERS FROM INDIA FOR 2017  BY IOPEPC , MINISTRY OF COMMERCE , GOVERNMENT OF INDIA ,CONTINUOUSLY 10TH ( TENTH CONSECUTIVE TIME IN A ROW )AT MAHABALIPURAM , CHENNAI


चेन्नई। छत्तीसगढ़ आधारित वेजिटेबल बटर निर्माण करने वाली कंपनी मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड को वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 में सबसे ज्यादा वेजिटेबल बटर का निर्यात करने के लिए पुरस्कृत किया गया है।
चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित एक समारोह में कंपनी निदेशक आशीष सर्राफ को भारत सरकार, वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार विभाग के महानिदेशक डी.के.शेखर स्मृति द्वारा चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कंपनी को वाणिज्य मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंडियन आयलसीड एंड प्रोड्यूस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा वर्ष 2017 में सर्वाधिक वेजिटेबल बटर निर्यात करने के लिए पुरस्कार देने के लिए चयनित किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा 10 वर्षों से नियमित रूप से वेजिटेबल बटर का सर्वाधिक निर्यात कर यह पुरस्कार हासिल किया जा रहा है। कंपनी द्वारा वेजिटेबल बटर सीड झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के जंगलों में काम करने वाले आदिवासियों से प्राप्त किए जाते हैं। इस प्रकार कंपनी द्वारा बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर हुई थी । वित्त वर्ष 2018 में कंपनी द्वारा 221.99 करोड़ रुपए का कारोबार कर 9.93 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित कर 13.16 रुपए का ईपीएस हासिल किया था। वित्त वर्ष 2019 की छमाही में कंपनी ने 8.75 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित कर 11.34 रुपये का ईपीएस हासिल किया है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 186 रुपए पर बंद हुआ। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad