ऐसे मिला था जेपी मॉर्गन को बिजनेस में सफलता का मंत्र - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 18, 2018

ऐसे मिला था जेपी मॉर्गन को बिजनेस में सफलता का मंत्र


Success mantra of JP Morgan



Karobar today Sunday special

     सफल निवेश गुरु जेपी मॉर्गन को कौन नहीं जानता।
जॉन पियरपोंट मॉर्गन सीनियर एक अमेरिकी फाइनेंसर और बैंकर थे जिन्होंने 19वीं सदी के अंत और 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका में कॉर्पोरेट वित्त और औद्योगिक समेकन क्षेत्र में अच्छा नाम अर्जित किया था। उन्होंने वर्ष 1907 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भयंकर मंदी से उबारने में अहम भूमिका निभाई थी। 
   ऐसे मिला सफलता का मंत्र
  सफल निवेश गुरु जेपी मॉर्गन का एक मशहूर किस्सा है, जिसको उनकी सफलता का मंत्र माना जाता है। एक बार की बात है कि एक व्यक्ति जेपी मॉर्गन से मिलता है और उन्हें कहता है कि उसके पास एक एनवेलप है जिसमें सफलता का वह गारंटीड फार्मूला है जिसे जानकर कोई भी व्यक्ति करोड़पति बन सकता है। उस व्यक्ति ने जेपी मॉर्गन को एनवेलप की कीमत $25000 बताई।
       जेपी मॉर्गन ने उस व्यक्ति को आश्वस्त किया कि वह एनवेलप उन्हें दे दें और अगर फॉर्मूला उन्हें पसंद आया तो वह उसे $25000 दे देंगे। इसके बाद उस व्यक्ति ने वह एनवेलप
जेपी मॉर्गन को दे दिया। फिर जेपी मॉर्गन ने एनवेलप को खोला और देखा कि उसमें एक कागज है जिस पर तीन चार पंक्तियां लिखी हुई है । वादे के अनुसार जेपी मॉर्गन ने उस व्यक्ति को $25000 दे दिए।
    उस कागज पर लिखा था- प्रतिदिन सुबह उठकर उस कागज पर वह बातें लिखना, जो उस दिन आप करना चाहते हैं।
यह सफलता का वह महामंत्र था जिसने जेपी मॉर्गन को कारोबार की बुलंदियों पर पहुंचाया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad