नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने त्योहारों के मौसम की शुरूआत के साथ अपने नये तीन का त्योहार कैंपेन की घोषणा की है। इस कैंपेन की शुरूआत टाटा एस के सबसे मशहूर स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल्स की सफलता का जश्न मनाने के लिये की गई है। कंपनी ने अब तक 20 लाख से अधिक टाटा एस वाहनों की बिक्री की है। इस तरह तीन मिनटों में एस फैमिली से एक एससीवी की बिक्री हुई है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये कंपनी ने अपने छोटे कॉमर्शियल वाहनों (एससीवी) खरीदने वालों के लिये 3 आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है।
त्योहारों के इस मौसम में टाटा मोटर्स एससीवी व्हीकल की खरीदारी पर खरीदारों को एक सोने का सिक्का मुफ्त में दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें 10 लाख रूपए का पर्सनल इंश्योरेंस कवर और आकर्षक मंथली कंज्यूमर स्कीम का लाभ भी मिलेगा, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि इस वाहन की खरीदारी किस क्षेत्र में की जा रही है। यह ऑफर 30 नवंबर 2018 तक कॉमर्शियल व्हीकल्स की सभी एससीवी रेंज पर वैध होगा। इसमें नया लॉन्च किया गया टाटा एस गोल्ड भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment