ब्लेज़ एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से सिटी पैलेस स्थित बारादरी में हुआ "कथा कार्निवाल" का आयोजन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 1, 2018

ब्लेज़ एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से सिटी पैलेस स्थित बारादरी में हुआ "कथा कार्निवाल" का आयोजन







जयपुर। ब्लेज़ एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से शुक्रवार को सिटी पैलेस स्थित बारादरी में कथा कार्निवाल के अन्तर्गत कहानियों की अनुपम संध्या "रोमान्स अंडर द स्टार्स" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शाही आंगन में तारों की छांव तले रोमांटिक कहानियां जीवंत हो उठी। कार्यक्रम में बैंगलोर से आये स्टोरीटेलिंग एक्सपर्ट के साथ ही ब्लेज़ एकेडमी के कहानीकारों ने शेक्सपियर, राजस्थानी और भारत के विभिन्न प्रान्तों की प्रचलित प्रेम कहानियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाया। 
ब्लेज़ एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की फाउंडर जया सिंह ने बताया कि कथा कार्निवाल का यह दूसरा सीजन था जिसमें एक ओर दिन में विभिन्न कथा-कहानी विशेषज्ञों ने संस्कार स्कूल, महाराजा भवानी सिंह स्कूल, सिटी पैलेस स्कूल आदि स्थानों पर स्टूडेंट्स के साथ संवाद किया, वहीं शाम के समय वयस्कों के लिए रोमांटिक कहानियों का सेशन आयोजित किया गया। कहानी संध्या "रोमान्स अंडर द स्टार्स" में बैंगलोर की स्टोरीटेलिंग एक्सपर्ट अपर्णा जयशंकर, विक्रम श्रीधर, सौम्या श्रीनिवासन, शैलजा सम्पत ने प्रेम एवं रोमान्स की कहानियां सुनाकर उपस्थितजनों को रोमांचित कर दिया। इसके साथ ही ब्लेज़ एकेडमी की फाउंडर जया सिंह, कृतिका सोनी, रिशू वालिया के अलावा ट्रेवल प्लान के फाउंडर अभिमन्यु राठौड़ ने सफर की दास्तानें सुनकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। लाइव बैंड की संगीत प्रस्तुति में म्यूजिक की धुनों के बीच कहानियों के शब्द मानों सुरीली कदमताल करते नजर आ रहे थे। देर रात तक चले इस गीत-संगीत और कथाओं के सफर का जयपुर के सुधि श्रोताओं ने बखूबी आनंद लिया। कार्यक्रम के अन्त में स्टोरीटेलिंग एक्सपर्ट्स और श्रोताओं के बीच इंटरेक्टिव सेशन भी हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad