जीरा कारोबारियों के लिए अच्छी खबर, जोधपुर में दे सकेंगे एनसीडीईएक्स डिलीवरी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 1, 2018

जीरा कारोबारियों के लिए अच्छी खबर, जोधपुर में दे सकेंगे एनसीडीईएक्स डिलीवरी





NCDEX jeera delivery Centre open in Jodhpur
जयपुर। पहले राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर से बड़ी संख्या में जीरा गुजरात उंजा मंडी में बिकने जाता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में जोधपुर में जीरा की अच्छी आवक हुई और राजस्थान का जीरा मुख्य रूप से जोधपुर में बिकने लगा। लेकिन जोधपुर में एनसीडीएक्स पर जीरा डिलीवरी नहीं होने से जीरा कारोबारी अपना माल एनसीडीईएक्स में नहीं लगवा पा रहे थे। जोधपुर में जीरा की बड़ी आवक को देखते हुए यहां पर एनसीडीईएक्स की जीरा डिलीवरी सेंटर खोलने की लंबे समय से कारोबारियों द्वारा मांग की जा रही थी। एनसीडीईएक्स द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार जीरा के लिए 16 अप्रैल 2019 एक्सपायरी डेट का नया वायदा लॉन्च किया गया है। इस वायदे की डिलीवरी उंजा के साथ जोधपुर में भी की जा सकती है। इसके लिए एक्सचेंज ने किसी प्रकार का प्रीमियम और डिस्काउंट नहीं रखा है। इसी के साथ जीरा कारोबारी तेजी से चढ़ती गिरती जीरा कीमतों से जोखिम कम करने के लिए एनसीडीईएक्स पर अपनी पोजिशन आसानी से हेज कर सकेंगे। गौरतलब है कि जीरा की हाजीर कीमत और वायदा कीमत में 1000 से ₹2000 का प्रीमियम चल रहा है । अब देखना यह है कि जोधपुर में एनसीडीईएक्स पर जीरा की कितनी डिलीवरी लग पाती है।
जोधपुर में एनसीडीईएक्स जीरा डिलीवरी से यह बात तो साबित होती है कि जीरा कारोबार में जोधपुर का कद पहले के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad