stock market की प्रमुख खबरें इस प्रकार है - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 2, 2018

stock market की प्रमुख खबरें इस प्रकार है




क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लि. ने सूचित किया है कि कंपनी के इंटरनेशनल फॉईनेन्श कार्पोरेशन के पास से ईंटरनेशनल कॉमर्शीयल बोर्ड द्वारा 95 करोड़ रु. की ऋण लेने के प्रस्ताव को मान्य किया।
क्लेरिएंट केमिकल्स (इंडिया) लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 367 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 440 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 26,074 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 24,627 लाख रु. थी।

कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स कैपिटल प्रा. लि. (ऑफर की प्रबंधक) ने अधिग्रहणकर्ता की ओर से अपोलो ट्रायकोट ट्युब्स लि. (लक्षित कंपनी) के शेयरधारकों के समक्ष 2 रु. मूल कीमत के 79,30,000 इक्विटी शेयरों को अधिग्रहित करने का ओपन ऑफर रखा है। यह ऑफर 14 दिसंबर, 2018 को खुलकर 28 दिसंबर, 2018 को बंद होगा।

गैलेंट इस्पात लि. ने सूचित किया है कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को 53 मेगावाट बायोमास पावर प्लांट की बिजली बेचने का फैसला किया है। यह समझौता नवंबर 2018 के पहले सप्ताह में लागू किया जाएगा।
वीए टेक वेबैग लि. ने  सूचित किया है कि कंपनी को पॉवर एंड वॉटर युटिलिटी कंपनी से साऊदी अरब के जुबैल में सीवेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लान्ट के विस्तार हेतु ईपीसी ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

एस्कोर्ट्स लि. ने सूचित किया है कि अक्टूबर 2017 में हुए कुल 10,2015 ट्रेक्टरों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2018 में कुल 13,140 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 28.8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अक्टूबर 2017 में हुए कुल 10,001 ट्रेक्टरों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2018 में कुल 12,867 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 28.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अक्टूबर 2017 में हुए कुल 204 ट्रेक्टरों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2018 में कुल 273 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33.8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लि. ने रशिया में ``नौरकिन'' (क्लिनिकली प्रोटीग्लिकेन रिप्लेसमेंट फोर्म्युला) लॉन्च करने की घोषणा की है। ग्लेनमार्क इम्पेक्स एलएलसी (कंपनी की रशियन सहायक कंपनी) द्वारा रशिया में नौरकिन वूमन तथा नौरकिन मेन का विपणन किया जायेगा। ग्लेनमार्क ने 2018 के दौरान भारत में पहले से ही नौरकिन वूमन लॉन्च कर दिया था।

3एम इंडिया लि. ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ने 3एम इलेक्ट्रो एंड कॉम्युनिकेशन इंडिया प्रा. लि. की अंश पूंजी में निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है तथा इसके लिए कंपनी ने 3एम इलेक्ट्रो एंड कॉम्युनिकेशन के साथ 31 अक्टूबर 2018 को शेयर खरीद करार किया है। इस प्रस्ताव को सदस्यों ने पोस्टल बैलट के जरिए पर्याप्त बहुमत से पारित कर दिया है।
मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने सूचित किया है कि अक्टूबर 2017 में हुए कुल 146,446 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2018 में कुल 146,766 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अक्टूबर 2017 में हुए कुल 136,000 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2018 में कुल 138,100 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अक्टूबर 2017 में हुए कुल 10,446 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2018 में कुल 8,666 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत कम है।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लि. ने सूचित किया है कि कंपनी पब्लिक इश्यु या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ऑनशोर/ऑफशोर मार्केट में प्रतिभूतियां जारी करने सहित ऋण के विभिन्न विकल्पों के माध्यम से राशि जुटाने के प्रस्ताव विचार कर रही है। बाजार परिस्थितियों के आधार पर बैंकिंग तथा वित्त समिति / डेब्ट इश्युअंश समिति की बैठक नवंबर 2018 के अंत में होगी तथा ऋण के इस प्रस्ताव की शर्तों तथा नियमों पर विचार किया जायेगा।

अशोक लेलैंड लि. ने सूचित किया है कि अक्टूबर 2017 में हुए कुल 12,944 वाहनों की बिक्री के मुकाबले अक्टूबर 2018 में कुल 15,149 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

प्रभात टेलिकॉम्स (इंडिया) लि. ने सूचित किया है कि कंपनी ने भारत में सरकारी निविदाओं की आपूर्ति के लिए मोबाईल फोन्स, टेबलेट्स, पीओएस डिवाइजेज तथा अन्य समांतर इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस, पीसीबी की डिजाईन तथा ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफेक्चरर की भूमिका के लिए होंग कोंग, चाइना स्थित टीटान होल्डिंग कंपनी लि. के साथ समझौता ज्ञापन किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad