महाराष्ट्र और कर्नाटक में सूखे की स्थिति के चलते हल्दी की खेती प्रभावित, आगे कीमतों को मिलेगा समर्थन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 3, 2018

महाराष्ट्र और कर्नाटक में सूखे की स्थिति के चलते हल्दी की खेती प्रभावित, आगे कीमतों को मिलेगा समर्थन



bad impact on turmeric crop due to Rainfall deficit in Maharashtra and Karnataka


जयपुर। महाराष्ट्र और कर्नाटक में सूखे की स्थिति के चलते हुए हल्दी की खड़ी फसल प्रभावित हो रही है। इससे आने वाले दिनों में हल्दी की कीमतों को बल मिलेगा। सांगली में राजापुरी/सेलम हल्दी 2% बढ़कर ₹9700 प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। वहीं मंडी में आवक 2000 बोरियों की रही। वहीं हल्दी मीडियम 2.44% बढ़कर 8400₹ प्रति क्विंटल और हल्दी देशी कडप्पा 2.78% बढकर 7400₹ प्रति क्विंटल रही। महाराष्ट्र और कर्नाटक के प्रमुख हल्दी उत्पादक क्षेत्र जैसे हिंगोली, सांगली, नांदेड़ और बासमत क्षेत्रों में बारिश की कमी के कारण हल्दी की खड़ी फसल प्रभावित हो रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार हल्दी की खड़ी फसल वर्षा की कमी के कारण 10 से 20%प्रभावित हो चुकी है और अगर 15 दिन में बारिश नहीं हुई तो हल्दी की फसल 30 से 40% तक प्रभावित हो सकती है। 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बारिश में गत वर्ष के मुकाबले 87% की कमी दर्ज की गई है। वहीं हल्दी की ऊंची कीमतों को देखते हुए हल्दी की बुवाई क्षेत्र में 5 से 6% बढ़ोतरी हुई है और आगे इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को एनसीडीईएक्स पर हल्दी के नवंबर , दिसंबर , अप्रैल  का वायदा गिरावट के साथ बंद हुआ है लेकिन फसल की स्थिति को देखते हुए इसमें ज्यादा गिरावट की गुंजाइश कम लग रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad