रिफ - 2019 के पाँचवे संस्करण का 19 से 23 जनवरी तक होगा आयोजन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 15, 2018

रिफ - 2019 के पाँचवे संस्करण का 19 से 23 जनवरी तक होगा आयोजन


5th edition of riff 2019 is start from 19 January



" जयपुर के राज बंसल, रानू श्रीवास्तव, सुधीर माथुर, अक्षय गोयल, निर्मला सेवानी होंगे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 के  एडवाइज़र्स "

जयपुर । रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित " राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल " का  पाँचवा संस्करण  19 जनवरी  से 23 जनवरी 19 को आइनॉक्स क्रिस्टल पाम में आयोजित होने जा रहा है। रिफ के पहले पायदान से पंडित विश्व मोहन भट्ट व अनूप जलोटा एडवाइजऱ के तौर पर रहे है। इस वर्ष से परमेन्द्र मजूमदार (फिल्म फेस्टिवल  व क्यूरेटर - कोलकाता ), रीविता दत्ता (क्यूरेटर व एडिटर - कोलकाता ), राम·कमल  मुखर्जी (बायोग्राफर व ऑथर, डायरेक्टर- मुंबई ), शैलादित्य बोरा (फिल्म प्रोड्यूसर व डिस्ट्रीब्यूटर- मुंबई), अजीत राय - मिडिया ·कमेटी  (इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल - नई दिल्ली ) - जूरी व एडवाइसर · संयुक्त भूमिका में एवं  जयपुर के  राज बंसल (फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, राइटर) सोशल वर्कर  रानू श्रीवास्तव (प्रेजिडेंट फोर्टी वुमन विंग) व  सुधीर माथुर (सोशल एंटरप्रेनॉर), अक्षय गोयल (डिस्ट्रिक्ट डाइरेक्टर - बी एन आई), मन्त्रज्ञ निर्मला सेवानी भी एडवाइजऱ कमेटी  में शामिल है। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स  इंडस्ट्रीज के  मानद सचिव के. एल.जैन फेस्टिवल के  पैटर्न व एडवाइजर  संयुक्त भूमिका  निभाते है । ये सभी हस्तियाँ अपने अपने क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखती है और जब सभी क्षेत्रों की  विशेषता एक  जगह एकत्रित होती है तो ही कार्यक्रम की  सफलता पहले ही सुनिश्चित हो जाती है।
        रिफ  फिल्म क्लब एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  के  संस्थापक  सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की  " इस पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग , सेमीनार, वर्क शॉप, नॉलेज सीरिज, फिल्म बाजार एवं प्रदर्शनी , सांस्कृतिक कार्यक्रम व समारोह के  अंत में 23 जनवरी 2019 को अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जायेगा , जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों,  कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। इस आयोजन में फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म व ऐनिमशिन फिल्म की स्क्रीनिंग  होगी।  रिफ 2019  - राजस्थान इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट www.riffjaipur.org  पर फिल्मों को  सबमिट किया जा सकता है , जिसकी अंतिम तिथि 31  दिसम्बर, 2018 है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad