भारत की पहली प्राइवेट अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स उत्पादन इकाई तेलंगाना में स्थापित हुई - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 16, 2018

भारत की पहली प्राइवेट अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स उत्पादन इकाई तेलंगाना में स्थापित हुई


Adani defence and Aerospace start India's first unmaned aerial vehicle production unit


अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एलबिट सिस्टम्स ने हैदराबादतेलंगाना में  अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स उत्पादन इकाई  का उद्घाटन किया

हैदराबाद। अडानी एलबिट अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स कॉम्‍प्‍लेक्स (यूएवी) का उद्घाटन आज तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने किया। इस अवसर पर तेलंगाना राज्य में आईटी एवं उद्योग के प्रधान सचिव जयेश रंजनअडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अडानी,अडानी पोर्ट्स एवं स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण अडानी और एलबिट सिस्टम्स के प्रेसिडेन्ट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेझालेल मचलिस उपस्थित हुए।
50000 वर्गफीट में फैली यह अत्याधुनिक सुविधा भारत की पहली यूएवी उत्पादन सुविधा होगी और इजराइल के बाहर पहली सुविधा होगीजहाँ हर्मीस 900 मीडियम एल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेन्स यूएवी का उत्पादन किया जाएगा। इस कारखाने के परिचालन की शुरूआत हर्मीस900 और फिर हर्मीस 450 के लिये कम्पलीट कार्बन कम्पोजिट एयरो-स्ट्रक्चर्स के उत्पादन से होगीजिससे वैश्विक बाजारों को लाभ होगा और आगे चलकर कम्पलीट यूएवी की असेम्बली और इंटीग्रेशन किया जाएगा।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, ‘‘रक्षा और एयरोस्पेस में हमारा प्रवेश मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से महत्व रखता है। मैं चाहता हूँ कि हम पीछे मुड़कर देखें कि अडानी ग्रुप ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने में क्या योगदान दिया है- एक देशजो रक्षा उत्पादन के मामले में किसी से पीछे नहीं है- एक देशजो अपनी रक्षा खुद कर सकता है। एक भारतीय के तौर पर मेरे लिये इससे अच्छा क्या हो सकता है। यह भारत और इजराइल के बीच विश्वास भरे और रणनीतिक सम्बंधों के लिये मील का पत्थर है। अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स के उत्पादन के लिये यह संयुक्त उपक्रम सुविधा हमारे देश और ‘‘मेक इन इंडिया’’ प्रोग्राम के लिये एलबिट की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’
भारत के लिये एलबिट सिस्टम्स की प्रतिबद्धता के बारे मेंएलबिट सिस्टम्स के प्रेसिडेन्ट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेझालेल मचलिस ने कहा, ‘‘इस सुविधा में विश्व के सबसे उन्नत यूएवी सिस्टम्स हर्मीस 900 (मेल) और हर्मीस 450 का उत्पादन किया जाएगायह भारत सरकार की रणनीतिक योजना के अनुसार है और रक्षा प्रणालियों में हमारा गहन अनुभव साझा करती है और इसे भारत के समर्पित कार्यबल का लाभ मिलेगा। अडानी ग्रुप का उद्यमिता इतिहास बड़ा है और दशकों से वृद्धि पर आधारित है। अडानी ग्रुप के साथ अपने सम्बंधों पर हमें गर्व है और हम भारत में रक्षा पारिस्थितिकी के विकास में भागीदारी को लेकर तत्‍पर हैं।’’
तेलंगाना के माननीय गृहमंत्री ने अडानी एलबिट यूएवी कॉम्‍प्‍लेक्स के साथ अडानी एयरोस्पेस पार्क का उद्घाटन भी किया। अडानी ग्रुप ने जीवंत रक्षा उत्पादन पारिस्थितिकी साझा कीजिसका विकास भारत में मध्यम और छोटे उद्यमों में निवेश द्वारा किया गया है। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने अपने वैश्विक भागीदारों और भारत में एमएसएमई के माध्यम से विविधतापूर्ण क्षमता वाले एकीकृत समाधान का मिश्रण किया हैजैसे कॉम्प्रोटेकऑटो टीईसीअल्फा टोकोलऔर अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज। यह कंपनियाँ दशकों से भारतीय रक्षा पारिस्थितिकी और भारतीय सशस्त्र बलों को सहयोग प्रदान कर रही हैं और एचएएचबीडीएल,बीईएल तथा ग्लोबल ओईएम की आपूर्तिकर्ता रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad