पारीक प्राइड सेरेमनी में होगा 66 विभूतियों का अभिनंदन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 20, 2018

पारीक प्राइड सेरेमनी में होगा 66 विभूतियों का अभिनंदन



भारत में प्रथम बार पिंकसिटी में होगी पारीक प्राइड सेरेमनी, सामाजिक एकता दर्शाने देश-विदेश से जुटेंगे पारीक समाजबंधु

जयपुर। पारीक समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 22 दिसम्बर 2018 को सायंकाल 6.30 बजे से जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में पारीक प्राइड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। पारीक समाज में प्रथम बार होने जा रहे इस भव्य समारोह में मानव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि कला-संस्कृति, शिक्षा, खेल, प्रशासनिक, सेना, उद्योग-व्यापार आदि में अपने कार्यों से उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित कर पारीक समाज को गौरवान्वित करने वाले देश-विदेश से 66 पारीक बन्धुओं का अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही बेटी बचाओ थीम पर फैशन शो भी होगा। सम्मानित होने वाली हस्तियों का पुष्पगुच्छ, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा। गुरूवार को होटल जेडी फॉर बुटिक में आयोजित प्रेस वार्ता में पारीक प्राइड सेरेमनी के ब्रांड ऑनर-फाउंडर रमाकान्त पारीक,  सुरेश पारीक, सीए पी.पी. पारीक, सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक  गोविन्द पारीक,  रितेश सी. पुरोहित,  मनीष जोशी,  रामबाबू पारीक सहित समाज के गणमान्य बन्धु उपस्थित थे। 
पारीक प्राइड सेरेमनी के ब्रांड ऑनर-फाउंडर रमाकान्त पारीक ने बताया कि हमारे समाज का इतिहास गौरवशाली व वैभवपूर्ण है तथा समाज की अनेकानेक प्रतिभाओं ने अपने कार्यों से समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आजादी के पूर्व से लेकर वर्तमान तक योगदान दिया है। आजादी से पूर्व कई रियासतों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य करते हुए समाजबंधुओं ने अपनी कार्य दक्षता का परचम लहराया है, वहीं आजादी प्राप्त करने के लिए हुए स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में पारीक समाज के बन्धु पीछे नहीं रहे है, बल्कि आगे बढ़-चढ़ कर आजादी प्राप्त करने के लिए हुए आंदोलनों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पारीक समाज के बन्धु आज दुनिया भर में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे है, पारीक प्राइड सेरेमनी ऐसे ही बंधुओ को एक मंच प्रदान करेगा। पारीक प्राइड सेरेमनी के लिए विश्व के कई देशों सहित भारत के विभिन्न शहरों से 180 से अधिक नोमिनेशन्स प्राप्त हुए थे, जिनमें 8 सदस्यीय ज्यूरी पैनल ने 65 श्रेष्ठ प्रविष्ठियों का अवॉर्ड के लिए चयन किया है। पारीक प्राइड सेरेमनी में श्री रघुनाथ प्रसाद तिवारी को लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में टीवी धारावाहिक पोरस फेम अभिनेता रोहित पुरोहित तथा पीपीसी की ब्रांड एंबेसडर व टीवी अभिनेत्री निशा पारीक मौजूद रहेंगे। 
पारीक प्राइड सेरेमनी के आमंत्रित अतिथियों में नाथद्वारा विधायक  सी.पी. जोशी, मसूदा विधायक  राकेश पारीक, सीकर विधायक  राजेन्द्र पारीक, पूर्व विधायक  सुरेन्द्र पारीक, हरियाणा के भाजपा नेता  देवकुमार पारीक (मंडी डबवाली, सिरसा), राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस  गोवर्धन बाढ़दार, न्यायाधीश  इन्दुबाला शर्मा, सहायक आयकर आयुक्त  यशोधर पारीक (जोधपुर), सहायक पुलिस आयुक्त  रामगोपाल पारीक (जयपुर), सीबीआई में डिप्टी एसपी  आशीष पारीक, बीएसएफ से  मनीष पारीक, राज. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष  अनिल पारीक, सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. सुभाषचन्द्र पारीक, सेवानिवृत्त आई.आर.एस. डी.एन. पारीक, प्रधान महालेखाकार कार्यालय, राज. के वेलफेयर ऑफिसर  विनोद पारीक, डॉ. प्रमोद पारीक, पत्रकार अनिल पारीक (निवाई), संजय आर. बोहरा (हिंगोली, महाराष्ट्र), कर्नल डॉ. पंकज पारीक, उप शासन सचिव डॉ. पी.डी. पारीक,  नेमीचंद पारीक (बीकानेर), सहायक निदेशक अभियोजन  अशोक पारीक (जयपुर), राज्य बीमा प्रावधायी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय पारीक, पीपीसी के चीफ पेट्रोन  महेश पारीक (सत्व ग्रुप), पेट्रोन  सुशील पारीक बोरदा,  राजेन्द्र बोहरा (इचलकरंजी), उद्यमी  मांगीलाल पारीक,  सुशील तिवारी,  देवकी नंदन पारीक (दिल्ली),  गिरधारीलाल केशोट,  संजय पारीक, सुरेश पारीक (साइमन ग्रुप),  विजेन्द्र व्यास, मनीष जोशी (भीलवाड़ा), कमल पारीक (लुधियाना), डॉ. अभिषेक पारीक व  महेश पारीक (गुरूग्राम), आर.के. पारीक,  रामबाबू पारीक आदि शामिल हैं।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad