कैस्टर तेल निर्यात में दर्ज की गई गिरावट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 11, 2018

कैस्टर तेल निर्यात में दर्ज की गई गिरावट

Castor oil export down from India news in hindi



जयपुर। solvent extract Association के अनुसार अक्टूबर माह में भारत का कैस्टर तेल निर्यात वर्ष दर वर्ष के आधार पर 30.5% घटकर 36699 टन रहा है। गौरतलब है कि देश से निर्यात होने वाले अखाद्य तेलों में कैस्टर तेल का हिस्सा 70% है। कैस्टर तेल में निर्यात मांग कम होने का प्रमुख कारण चीन से मांग का कम होना है। आंकड़ों से पता चलता है कि कैस्टर तेल निर्यात में माह के आधार पर 3% की गिरावट आई है। कमजोर वैश्विक मांग के चलते आने वाले महीनों में भी कैस्टर की मांग सुस्त  रहने​ का अंदेशा है। इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर माह के बीच देश से 334519 ton कैस्टर तेल का निर्यात हुआ था जबकि गत वर्ष की उक्त अवधि में देश से 386330  टन कैस्टर तेल का निर्यात हुआ था। 2017-18 की अप्रैल मार्च अवधि में देश का कैस्टर तेल निर्यात 651326 टन पहुंच गया था जो कि उससे पूर्व के वर्ष में 556778 टन था। भारत को चीन के अलावा अमेरिका, यूरोपियन देशों और जापान से कैस्टर तेल की मांग प्राप्त होती है। गौरतलब है कि देश में कैस्टर का उत्पादन कम होने और भाव बढ़ने से भी निर्यात पर विपरीत असर पड़ा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad