जयपुर। गुजरात राज्य सरकार के अनुसार रबी 2018-19 का जीरा प्रगतिशील क्षेत्र 24-12-2018 को 321,363 हेक्टेयर है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज 369,561 हेक्टेयर से कम है। जबकि औसत बुवाई क्षेत्र 318,926 हेक्टेयर है। गुजरात राज्य सरकार के अनुसार रबी 2018-19 का धनिया प्रगतिशील क्षेत्र 24-12-2018 तक 29,112 हेक्टेयर है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्द प्रगतिशील क्षेत्र 68,784 हेक्टेयर से कम है। सामान्य तौर पर अब तक 93,196 हेक्टेयर में धनिया की बुवाई होती है। बुवाई के आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि जीरा में ज्यादा लंबी तेजी नहीं लगती लेकिन धनिया बुवाई की स्थिति कमजोर और मांग मजबूत है जो कि धनिया के बाहों को निचले स्तरों पर मजबूती प्रदान करता रहेगा।
Post Top Ad
Sunday, December 30, 2018

जीरा और धनिया बुवाई की वर्तमान स्थिति
Tags
# commodity
# Feature
Share This
About Karobar Today
Feature
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment