महिंद्रा मैराज्जो ने टॉप-एंड एम8 वैरिएंट पर 8-सीटर लांच किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 16, 2019

महिंद्रा मैराज्जो ने टॉप-एंड एम8 वैरिएंट पर 8-सीटर लांच किया

 
Mahindra Marazzo introduces 8-seater on top-end M8 variant---Kindly Disseminate





मुंबई। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड (एमऐंडएम) ने अपने हाल ही में लॉन्च किये गये टॉप-एंड एम8 वैरिएंट पर 8-सीटर विकल्प लाये जाने की​ घोषणा की।
विजय नाकरा, चीफ ऑफ सेल्स ऐंड मार्केटिंग - ऑटोमोटिव डिविजन, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के अनुसार, ‘‘वैश्विक रूप से तैयार किये गये मैराज्जो को लेकर खरीदारों ने काफी रूचि दिखाई है। इसका कारण इसका अनूठा आर्किटेक्चर है, जो कार-जैसी राइड एवं हैंडलिंग के साथ-साथ बॉडी-ऑन-फ्रेम कंस्ट्रक्शन की मजबूती एवं स्थिरता दोनों ही प्रदान करता है। टॉप-एंड एम8 वैरिएंट पर 8-सीटर विकल्प को शामिल किये जाने से मैराज्जो को और अधिक पसंद किया जायेगा।’’
एम8 वैरिएंट में कई सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली खूबियां हैं, जैसे-कैपसेंस एवं हैप्टिक्स तकनीक के साथ 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले, डायनैमिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, 17-इंच के एलॉय व्हील्स, डे टाइम रनिंग लैंप्स (डीआरएल), फॉक्स लेदर सीट्स और दूसरी कतार में बैठने वालों के लिए विंडो-माउंटेड सनशेड्स। एम8 8-सीटर की कीमत एम8 7-सीटर की तुलना में 8,000 रु. अधिक होगी।
मैराज्जो को महिंद्रा नॉर्थ अमेरिका टेक्निकल सेंटर और महिंद्रा रिसर्च वैली (चेन्नई) के सहयोग से तैयार किया गया है। महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो और मशहूर इटैलियन डिजाइन हाउस, पिनिनफेरिना द्वारा इसकी डिजाइनिंग की गई है, जो इसे वैश्विक रूप से तैयार किया गया उत्पाद बनाती है। इसके बेहतरीन मूल्य प्रस्ताव में बोल्ड, एयरोडायनेमिक डिजाइन, स्मूथ राइड, कुशल हैंडलिंग, आरामदेह जगह, इस श्रेणी में सर्वाधिक शांतिपूर्ण केबिन और इंडस्ट्री का पहला सराउंड कूल टेक्नोलॉजी शामिल है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad