ओयो होम ने दुबई में की शुरूआत - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 11, 2019

ओयो होम ने दुबई में की शुरूआत




OYO Home in Dubai



नई दिल्ली। दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी तथा लीज़्ड एवं फ्रैचाइज़्ड होटलों, होम्स एवं लिविंग स्पेसेज़ में दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती चेन ओयो ने दुबई में ओयो होम के लॉन्च का ऐलान किया है। शहर में 40 खूबसूरत होम्स के साथ शुरूआत कर, यह हॉस्पिटेलिटी चेन अगले छह महीनों में इस संख्या को 200 होम्स तक पहुंचाएगी। कंपनी ने यूएई के अन्य अमीरात में भी इस कैटेगरी की शुरूआत की योजना बनाई है। ओयो होम एक होम मैनेजमेन्ट सर्विस है, जो चेन के हॉस्पिटेलिटी टेक्नोलॉजी, हाउसकीपिंग कौशल, संचालन एवं राजस्व प्रबंधन एल्गोरिदम और वितरण कौशल का इस्तेमाल कर उन लोगों को बेहतरीन समाधान उपलब्ध कराती है जो अपने दूसरे घर से अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। यह देश भर में टॉप के हॉलीडे गंतव्यों में मौजूद उन घरों को अपने साथ जोड़ती है जो बंद पड़े हैं और इनके मालिक इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ओयो होम भारत में पहले से यात्रियों के लिए अकॉमोडेशन का सबसे पसंदीदा विकल्प बन चुकी है। वर्तमान में ओयो गोवा, शिमला, पॉन्डिचैरी, कूर्ग, मनाली, देहरादून, वायनाड, उदयपुर और जयपुर सहित भारत के 25 शहरों में 3,000 से अधिक फुली-मैनेज्ड रेज़ीडेन्शियल अकॉमोडेशन चलाती है।
इस मौके पर कविक्रुत, चीफ़ ग्रोथ ऑफिसर, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘ओयो में हम हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में मांग और आपूर्ति के बीच के अंतराल को दूर करना चाहते हैं और लोगों को गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेस उपलब्ध कराना चाहते हैं। भारत में ओयो होम के लॉन्च के बाद से हमने तेज़ी से वृद्धि की है और वर्तमान में देश भर में हमारे 3000 से अधिक होम्स हैं। हमने 1900 के दशक के ऐतिहासिक विलाज़ से लेकर थीम बेस्ड अपार्टमेन्ट्स तक यात्रियों को अकॉमोडेशन का अनूठा अनुभव प्रदान किया है और अब हम दुबई में अपनी ओयो होम सर्विस शुरू करने जा रहे हैं। यूएई के टॉप गंतव्यों में से एक दुबई में ऐसे बहुत सारे घर हैं जो बंद पड़े हैं और जिनका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इन घरों के मालिक समय की कमी तथा होम-स्टे मैनेजमेन्ट में विशेषज्ञता न होने के कारण इनका पर्सनल या कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं कर पाते। यूएई में मौजूद हमारे मानव संसाधनों के साथ इन अवसरों का लाभ उठाकर हम यात्रियों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इन घरों को फिर से डिज़ाइन करते हैं तथा अपने संचालन, राजस्व प्रबंधन एवं वितरण नेटवर्क का इस्तेमाल कर इन्हें ओयो के अपने एवं पार्टनर चैनल के माध्यम से ऑनलाईन और ऑफलाईन उपलब्ध कराते हैं। यात्री हमारे ब्राण्ड पर भरोसा करते हैं, हमें पहले से यात्रियों की ज़रूरतों के अनुसार प्रभावी समाधान उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता हैं। ओयो होम को इसी तरह डिज़ाइन किया जाता है।’’
इस अवधारणा पर बात करते हुए कविक्रुत ने कहा, ‘‘ओयो होम हमारे मेहमानों को बेहतरीन अनुभव के साथ घर के मालिकों के लिए भी बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है। इस क्षेत्र में बाज़ार में अपार संभावनाएं हैं क्योंकि लोगों ने यूएई के टॉप हॉलीडे गंतव्यों पर दूसरे घर में निवेश किया है। जीसीसी और अन्तर्राष्ट्रीय यात्री आज अपने आराम को ध्यान में रखते हुए छोटे स्टे के लिए फुली मैनेज्ड हॉलीडे होम को पसंद करते हैं। दुबई में घर के मालिकों ने भी ओयो की इस पहल का स्वागत किया है और अपने खाली पड़े घरों को ओयो के साथ जोड़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमें इस क्षेत्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’
दुबई में एक घर की मालिक साक्षी जैन ने बताया, ‘‘दुबई मरीना में मेरे पास 1बीएचके अपार्टमेन्ट है। मैंने इसे ओयो होटल्स एण्ड होम्स के साथ जोड़ा है, वे न केवल मेरी प्रॉपर्टी की देखभाल अच्छी तरह से कर रहे हैं बल्कि मुझे सालाना किराए की तुलना में ज़्यादा रिटर्न भी मिल रहा है। ओयो के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं।’’
दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी, चीन की टॉप तीन में से एक और दुनिया में ओयो होटलस एण्ड होम्स लीज़्ड एवं फ्रैचाइज़्ड होटलों, होम्स एवं लिविंग स्पेसेज़ में सबसे तेज़ी से विकसित होती चेन ओयो ने अक्टूबर 2018 में अपने लॉन्च के बाद से पिछले साल यूएई में 16 प्रॉपर्टीज़ में 75 देशों से 100,000 से अधिक मेहमानों का स्वागत किया। अपने लीज़ और फुल इन्वेंटरी कंट्रोल मॉडल के साथ ओयो वर्तमान में दुबई, शारजाह, रास-अल खैमाह, और फुजेराह में 1300 कमरों का प्रबंधन करती है और 2020 तक इस संख्या को 12,000 कमरों तक पहुंचाने की योजना बना रही है।
ओयो होम के साथ ओयो होटल्स एडं होम्स अब यूएई में विकास की नई लहर के लिए तैयार है।
   


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad