रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करते हैं अनुशा बोस की शॉर्ट फिल्‍म ‘शेम’ - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 19, 2019

रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करते हैं अनुशा बोस की शॉर्ट फिल्‍म ‘शेम’


Royal Stag Barrel Select Large Short Films presents Anusha Bose’s short film ‘Shame’



नई दिल्‍ली। रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करते हैं अनुशा बोस की शॉर्ट फिल्‍म शेम। इस फिल्‍म में स्‍वरा भास्‍कर मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं। इसमें एक लाचारकमजोर महिला के सफर को दिखाया गया है जोकि एक शानदार होटल में काम करती है। वह अपने सम्‍मानआत्‍मविश्‍वास और इच्‍छा जाहिर करने के अधिकार की उस पृष्‍ठभूमि से उभरती है। उस होटल में बतौर गेस्‍ट की भूमिका निभा रहे रणवीर शौरी ने एक बार फिर ऐसा अभिनय किया है कि हर किसी की दिलचस्‍पी इस कहानी में बरकरार है।

रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स का प्‍लेटफॉर्म शॉर्ट फिल्‍म के जोनर में सबसे अग्रणी है। नये और स्‍थापित फिल्‍मकारों और कहानीकारों के साथ काम करते हुए यह प्‍लेटफॉर्म अब एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जोकि वास्‍तविक और सशक्‍त शॉर्ट फिल्‍म कंटेंट का ठिकाना है। दमदार शॉर्ट फिल्‍मों के माध्‍यम से पिछले कुछ सालों में इस प्‍लेटफॉर्म ने सिनेप्रेमियों के लिये फिल्‍म देखने के अनुभव को पुन:परिभाषित किया है। इस माध्‍यम ने ना केवल लोकप्रियता हासिल की है बल्कि यह भारत में शॉर्ट फिल्‍मों का सबसे विश्‍वसनीय और चर्चित मंच बन गया है।

रिलीज के बारे में बताते हुए कार्तिक मोहिंद्रापर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, ‘‘दर्शकों की बदलती पसंद के साथ शॉर्ट फिल्‍म इंडस्‍ट्री में नाटकीय रूप से वृद्धि हो रही है और हमारा प्‍लेटफॉर्म रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स इस बदलाव का अगुआ रहा है। हर जोनर में कंटेंट तैयार करते हुए,जोकि ओरिजनलदमदार और उपयुक्‍त हैंहममें यह क्षमता है कि हम भारतीय शॉर्ट फिल्‍म्‍स इंडस्‍ट्री में अपनी जगह बना सकें।’’  
इस फिल्‍म के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘अपने प्‍लेटफॉर्म पर शेम’ को रिलीज करते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। इतने बेहतरीन फिल्‍मकारों और अनुशा बोस तथा स्‍वरा भास्‍कर जैसे कलाकारों के साथ जुड़ने में बेहद गर्व महसूस हो रहा है।’’

शेम’ की कहानी एक शॉर्ट फिल्‍म हैजोकि इस फिल्‍म की नायिका की कहानी को बखूबी पेश करता है। यह डार्क कॉमेडी दो बारीक रेखाओं के बीच चलती हैजोकि दो दुनिया को अलग करती हैकुछ होने से लेकर कुछ ना होने तकसेवाप्रदाता से 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad