टाटा पावर का 90 दिन का ‘वाटलॉस चैलेंज’ - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 8, 2019

टाटा पावर का 90 दिन का ‘वाटलॉस चैलेंज’


 Tata Power's 90 Days 'Wattloss Challenge' ; Gives impetus to the #ReflexGeneration's commitment towards energy conservation


ऊर्जा संरक्षण के लिये ReflexGeneration की प्रतिबद्धता को दिया बल

नई दिल्ली। विद्युत कंपनी टाटा पावर ने अपने विभिन्न ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हरित जीवन को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। कंपनी तीन महीने चलने वाली एक प्रतियोगिता ‘वाटलॉस चैलेंज’ के लॉन्च के साथ ‘हरित होने’ की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना चाहती है, इसमें सबसे अधिक ऊर्जा बचाने वाले उपभोक्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता को अब तक 812 से अधिक प्रविष्टियाँ मिल चुकी हैं, जिससे भारत की *‘रिफ्‍लेक्‍स जनरेशन’ की बदलती सोच स्पष्ट है। यह उपभोक्ता विश्‍व पर्यावरण दिवस या अर्थ डे जैसे किसी एक खास दिन का उत्सव मनाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सीमित नहीं करते। अधिक पर्यावरण-हितैषी बनने के लिये वह छोटे, लेकिन स्थायी कदम नियमित आधार पर बढ़ाते हैं। ‘वाटलॉस चैलेंज’ यह दर्शाने का प्रयास है कि आज संरक्षण की दिशा में बढ़ाया गया एक छोटा कदम कल के लिये कैसे लाभप्रद हो सकता है।

इस कैम्पेन पर टिप्पणी करते हुए टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हम डिजिटल मंचों पर वाटलॉस चैलेंज की शुरूआत कर चुके हैं और भारत की ‘#ReflexGeneration’ की छोटी-छोटी गतिविधियों को भी देख रहे हैं। इस प्रतियोगिता के जरिये हम ‘‘कम ज्यादा है’’ के दर्शन को बल देना चाहते हैं और उन समुदायों तथा समूहों को एक करना चाहते हैं, जो घर और ऑफिस में अपनी दिनचर्या से पर्यावरण के प्रति जागृति को परिभाषित करते हैं।’’

टाटा पावर और नॉन टाटा पावर उपभोक्ता अपना कस्टमर नंबर या बिल wattlosschallenge@tatapower.com पर भेजकर भाग ले सकते हैं।














No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad