ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक के एग्जाम में जयपुर के दीप्तांशु खंडेलवाल और ऑरित्रो बनर्जी ने किया टॉप - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2019

ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक के एग्जाम में जयपुर के दीप्तांशु खंडेलवाल और ऑरित्रो बनर्जी ने किया टॉप






संगीत गुरु विश्वास जावा के निर्देशन में दोनों स्टूडेंट्स ने नाद-दी गुरुकुल ऑफ म्यूजिक से लिया प्रशिक्षण 

जयपुर। ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक लंदन के हाल ही में हुए एग्जाम में गुलाबी नगर के दीप्तांशु खंडेलवाल और ऑरित्रो बनर्जी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। 16 वर्ष आयु के दीप्तांशु ने 8वीं ग्रेड परीक्षा में 92 प्रतिशत एवं ऑरित्रो बनर्जी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप पोजिशन हासिल की है। दोनों ही स्टूडेंट्स ने वैशाली नगर स्थित नाद दी गुरुकुल ऑफ म्यूजिक में संगीत गुरु विश्वास जावा के निर्देशन में इलेक्ट्रॉनिक की-बोर्ड पर वेस्टर्न म्यूजिक सीखा है। 

दीप्तांशु खंडेलवाल व ऑरित्रो बनर्जी के संगीत गुरु विश्वास जावा ने बताया कि उन्होंने 8 वर्ष की आयु में ही वेस्टर्न संगीत सीखना शुरू कर दिया था। संगीत में गहन रुचि होने के कारण दीप्तांशु व ऑरित्रो ने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक के कठिन कोर्स को भी अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर पूरा किया। 8वीं ग्रेड के एग्जाम में दीप्तांशु ने 92 प्रतिशत तथा ऑरित्रो बनर्जी ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, जो वाकई में जयपुवासियों के लिए गर्व की बात है। विश्वास जावा के अनुसार प्रतिवर्ष ट्रिनिटी कॉलेज के म्यूजिक एग्जामिनर यहां आकर संगीत की प्रैक्टिकल परीक्षा लेते हैं, जिसमें सिलेबस के अनुसार स्टूडेंट की म्यूजिक रीडिंग, वाद्य यंत्र के तकनीकी पक्ष के साथ ही ईयर टेस्टिंग भी शामिल है। ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक की इस बार की परीक्षा में दीप्तांशु व ऑरित्रो की फर्स्ट रैंक आयी है। दीप्तांशु भविष्य में एक संगीत प्रशिक्षक बनना चाहते हैं वहीं ऑरित्रो ने भी संगीत के क्षेत्र में ही आगे कार्य करने की इच्छा जताई है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad