अशोक लिलैंड ने आधुनिक ए.सी. मिडी-बस - ओयस्टर लॉन्च किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 26, 2019

अशोक लिलैंड ने आधुनिक ए.सी. मिडी-बस - ओयस्टर लॉन्च किया



Ashok Leyland Launches its Next Generation A.C. Midi-Bus - Oyster, in India



मुंबई। हिंदुजा समूह के फ्लैगशिप और भारत मंे सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं में से एक, अशोक लिलैंड ने भारत में प्रीमियम श्रेणी में अपना आधुनिक ए.सी. मिडी-बस - ओयस्टर लॉन्च किया। अशोक लिलैंड का ओयस्टर एक बहुउपयोगी प्रीमियम ए.सी. मिडी-बस है, जिसे कर्मचारियों एवं पर्यटकों के आवागमन के लिए घरेलू स्तर पर डिजाइन एवं निर्मित किया गया है। आकर्षक फेस, प्लस इंटीरियर्स और कई अन्य सुविधाजनक विशेषताओं वाला, ओयस्टर बस नवाचार एवं नवीनतम तकनीक का एक उदाहरण है जो सर्वोत्तम कोटि का अनुभव प्रदान करता है, क्योंकि ‘सर्वोपरि ही सर्वोत्तम के हकदार हैं’!
ऑयस्टर बस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, अशोक लिलैंड के सीओओ,  अनुज कथूरिया ने कहा, ‘‘अशोक लिलैंड बसों को उनकी विश्वसनीयता एवं निम्न परिचालन लागत के चलते जाना जाता है जिसके चलते हम बस सेगमेंट में अग्रणी है। लीडर्स के रूप में, हम ऐसे उत्पाद एवं तकनीकें लाते रहे हैं, जो बेमिसाल होने के साथ-साथ इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड भी बन जाती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ओयस्टर की भारी सफलता के साथ, हमारी इच्छा अपनी अग्रणी स्थिति को और अधिक अग्रणी बनाना है। हमारी ब्रांड सोच ‘आपकी जीत, हमारी जीत’ के साथ, ओयस्टर आराम, सुरक्षा एवं प्रदर्शन की दृष्टि से मानक कायम करेगा।’’
लॉन्च के अवसर पर, संजय सारस्वत, हेड, मीडियम ऐंड हैवी कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस, अशोक लिलैंड ने कहा, ‘‘आवागमन करने वाले अधिकाधिक लोगों का अधिक समय आवागमन में ही बीत जाता है। ऐसे में, बाजार में आरामदेह एवं सुरक्षित परिवहन समाधान की आवश्यकता है। ओयस्टर एक ऐसा उत्पाद है जो उक्त आवश्यकताओं को पूरी करता है और आवागमन को आनंदायक अनुभव बनाता है। इस बस में नवीनतम एवं सर्वोत्तम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और यह ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुकूल है। हमें व्यापक रूप से लोगों के आवागमन के लिए अर्गोनॉमिक तरीके से डिजाइन किये गये, खूबसूरत एवं बेहतरीन प्रदर्शन वाले वाहनों की दिशा में परिवर्तन लाने का अवसर मिलने की प्रसन्नता है।’’


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad