होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया और शैल लुब्रिकेन्ट्स ने लॉन्च की इंजन ऑयल की नई रेंज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 12, 2019

होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया और शैल लुब्रिकेन्ट्स ने लॉन्च की इंजन ऑयल की नई रेंज





 Honda 2Wheelers India and Shell Lubricants launch a new range of engine oil

दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकल इण्डिया प्रा लिमिटेड और तैयार उत्पादों के विश्वस्तरीय बाज़ार में अग्रणी शैल लुब्रिकेन्ट्स ने इंजन ऑयल की नई रेंज के लॉन्च केे लिए सामरिक साझेदारी की है। यह साझेदारी दोपहिया ऑयल श्रेणी में होण्डा 2 व्हीलर्स और शैल लुब्रिकेन्ट्स के लिए भारत को पहले बाज़ार के रूप में स्थापित करेगी। 
इस साझेदारी के साथ एक ऐसी यात्रा की शुरूआत होगी जो राइडरों को उनके वाहनों के लिए उत्कृष्ट इंजिन ऑयल उपलब्ध कराएगा और सड़क पर दोपहिया वाहन की सवारी केे दौरान उनके सामने आने वाले चुनौतियों को हल करेगा। यह रेंज शैल ने अपनी तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए खास होण्डा के आधुनिक दोपहिया वाहनों के लिए पेश की है। यह रेंज कई फायदे प्रदान करती है जैसे वाहन के पिक-अप और एक्सेलरेशन में सुधार लाती है, बेहतर ईंधन दक्षता देती है, उच्च तापमान पर भी इंजन को सुरक्षित रखती है तथा गियर शिफ्टिंग का स्मूद अनुभव प्रदान करती है। इस तरह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी दोपहिया वाहन चलाना बेहद आसान हो जाता है।
इस साझेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए प्रदीप कुमार पाण्डे, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- कस्टमर सर्विस- होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा में हम हमेशा से उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराते रहे हैं। उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने और उन्हें राइडिंग का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा ने शैल लुब्रिकेन्ट्स इण्डिया के साथ साझेदारी की है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह साझेदारी भारतीय दोपहिया उद्योग में नए मानक स्थापित करेगी।’’
इस अवसर पर मानसी त्रिपाठी, कंट्री हैड, शैल लुब्रिकेन्ट्स इण्डिया ने कहा, ‘‘शैल में हम हमेशा से साझेदारी एवं इनोवेशन के माध्यम से ओईएम साझेदारों के साथ दीर्घकालिक संबंधों में निवेश को महत्व देते रहे हैं। होण्डा के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। आने वाले समय में हम भारतीय बाज़ार में नए इनोवेशन्स और नई तकनीकें पेश करते रहेंगे। यह साझेदारी नए समाधानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलबध कराने की दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण कदम है जो देश में परिवहन के भविष्य में क्रान्तिकारी बदलाव लाएगा।’’
होण्डा 2 व्हीलर्स के लिए पेश की गई लुब्रिकेन्ट्स की नई रेंज 0.8 लीटर, 0.9 लीटर और 1 लीटर के पैक में उपलबध होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad