द योग इंस्टीट्यूट ने योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हासिल किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2019

द योग इंस्टीट्यूट ने योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हासिल किया



The Yoga Institute wins Prime Minister's Award




नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हंसाजी जयदेव योगेंद्र को दिल्ली में प्रदान किया पुरस्कार
प्रधानमंत्री ने कहा, यह पुरस्कार ’इस संस्थान के संस्थापकों के विजन के लिए एक वसीयतनामा‘।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के संवर्धन और विकास की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए द योग इंस्टीट्यूट, मंुबई को वर्ष 2018-19 के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में नेशनल इंस्टीट्यूट की श्रेणी में यह अवार्ड प्रदान किया गया।

सम्मान की मान्यता के तौर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘योग संस्थान ने योग शिक्षा, अनुसंधान, प्रकाशन, नवाचार और रचनात्मकता के लिहाज से मानक निर्धारित किए हैं। यह पुरस्कार इस संस्थान के संस्थापकों के कौशल और उनकी सरलता और परोपकारी दृष्टि के लिए एक वसीयतनामा है।‘‘

द योग इंस्टीट्यूट, मंुबई की डायरेक्टर  हंसाजी जयदेव योगेंद्र ने प्रधानमंत्री के हाथों यह अवार्ड प्राप्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘योग संस्थान के सभी लोगों की ओर से, मैं इस सम्मान के लिए हमारे  प्रधानमंत्री और आयुष समिति के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहती हूं। संस्थान ने पिछले 100 वर्षों में योग के प्रचार-प्रसार के लिए जो कठिन परिश्रम किया है, यह पुरस्कार उसी की मान्यता के तौर पर मिला है। हम अपनी इस विरासत को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमेशा भारत और दुनिया की सेवा में जुटे रहेंगे।‘‘


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad