टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की श्रृंखला के प्रो एडिशन्‍स लॉन्‍च किये - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2019

टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की श्रृंखला के प्रो एडिशन्‍स लॉन्‍च किये




 Tata Motors launches Pro Editions of its range of cars



मुंबई, इस साल त्‍योहारों के आनंद को बेहतर बनाने के लिये टाटा मोटर्स ने आज अपने विभिन्‍न मॉडलों पर प्रो एडिशन्‍स लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इन मॉडलों में हैरियर, हेक्‍सा, नेक्‍सन, टिगोर और टियागो शामिल हैं। ग्राहक अपनी टाटा कारों को सिर्फ 29,999 रूपये का भुगतान कर प्रो एडिशन्‍स में अपग्रेड कर सकते हैं।

प्रो एडिशन्‍स को उन ग्राहकों की हमेशा विकसित हो रही मांगों को ध्‍यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है, जो चाहते हैं कि उनकी कारें उनकी लाइफस्‍टाइल को दिखायें। एक ओर ये कारें फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एप्‍प आधारित टीपीएमएस और वायरलेस मोबाइल होल्‍डर्स जैसे अत्‍यधिक फंक्‍शनल एलिमेंट्स की पेशकश करते हैं, वहीं, दूसरी ओर प्रो एडिशन्‍स ऑटोमैटिक सनरूफ, क्रोम पैक्‍स और एंबियंट मूड लाइटिंग जैसी खूबियों के साथ कारों को सभी ग्राहकों की पसंद बनायेगा। यह घोषणा 'फेस्टिवल ऑफ कार्स' कैम्‍पेन के लॉन्‍च के बाद की गई है, जहां टाटा मोटर्स की पेशकश कारों की इसकी रेंज पर 1,65,000 रूपये तक के बेनिफिट्स के साथ की जा रही है।

एसेसरी पैकेज लॉन्‍च की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये एस. एन. बर्मन- वाइस प्रेसिडेंट, सेल्‍स, मार्केटिंग एवं कस्‍टमर सपोर्ट, पैसेंजर व्‍हीकल्‍स बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, ''इस साल के फेस्टिव सीजन के उत्‍साह को बढ़ाने के लिये, हमें हमारे महत्‍वपूर्ण ग्राहकों के लिये प्रो एडिशन एसेसरी पैक्‍स के लॉन्‍च की घोषणा करते हुये बेहद खुशी हो रही है। ये एसेसरी पैक्‍स न सिर्फ हमारी कारों की खूबसूरती को बढ़ायेंगे, बल्कि हमारे सभी मौजूदा नये खरीदारों को एक रोमांचक समग्र ग्राहक अनुभव भी उपलब्‍ध करायेंगे। हमें उम्‍मीद है कि ये एसेसरी पैक्‍स इस फेस्टिव सीजन को हमारे ग्राहकों के लिये और भी ज्‍यादा आनंददायक बनायेंगे और उनकी कारों की स्‍टाइल एवं कैरेक्‍टर को बढ़ायेंगे।''

प्रो एडिशन, टाटा मोटर्स जेन्‍यून एसेसरीज के माध्‍यम से टाटा मोटर्स के सभी डीलरों के पास उपलब्‍ध होगी। प्रत्‍येक कार के विस्‍तृत फीचर्स निम्‍नलिखित हैं

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad