यूनिकेट पर पंजीकरण कराएं एवं रिटेल की नई यात्रा की शुरुआत करें - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 22, 2019

यूनिकेट पर पंजीकरण कराएं एवं रिटेल की नई यात्रा की शुरुआत करें



 Want to grow your business? Register with Uniket, Fynd’s direct-to-retail solution and embark on a new retail journey



जयपुर । राजस्थान के 90000 शॉप कीपर्स यूनिकेट का हिस्सा बनेंगे।रिलायंस समर्थित फाइंड ने यूनिकेट का लॉन्च किया, जो एक डायरेक्ट-टू-रिटेल समाधान है। यह राजस्थान के रिटेलर्स को ब्रांड की इन्वेंटरी की सीधी पहुंच प्राप्त करने का अवसर देकर अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद कर रहा है। वो किसी भी जगह से और कभी भी अपनी पसंद के कॉन्फिगुरेशन में ब्रांड की इन्वेंटरी खरीद सकेंगे।
‘‘डायरेक्टली फ्रॉम ब्रांड्स’’, ‘‘ओरिज़नल बिल’’ एवं ‘‘एश्योर्ड रिटर्न्स’’ जैसे मुख्य यूएसपी के साथ यूनिकेट अंतिम रिटेलर्स को वृद्धि में मदद करने एवं अपनी टैग लाईन, ‘‘आपकी बढ़ती दुकान’’ पर खरा उतरने के लिए तैयार है। यूनिकेट शॉप कीपर्स को थोक खरीद के लिए एक-एक पीस में खरीद करने की सुविधा देता है, जब कि पारंपरिक होलसेल बाजार में पूरा का पूरा सेट खरीदना पड़ता है।
यूनिकेट के द्वारा फाइंड शॉप कीपर्स को अपनी निशुल्क वेबसाईट एवं ऐप प्रदान करता है, जिनकी बिक्री की सामर्थ्य 50 से ज्यादा ब्रांडों से 50,000 से ज्यादा स्टाईल्स की है। शॉप कीपर्स को अपने ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड के विकल्प न मिल पाने के कारण उनके द्वारा असंतुश्ट होकर शॉप से वापस जाने की षिकायत नहीं रहेगी। यूनिकेट ऐप डाउनलोड करके शॉप कीपर्स अपनी शॉप में कम से कम इन्वेंटरी रख सकते हैं और वो भी सबसे लोकप्रिय ब्रांडों की और फिर इस ब्रांडेड एवं गुणवत्ता युक्त स्टॉक की डिलीवरी अपने ग्राहक के द्वार पर कर सकते हैं।
भारत के 700 बिलियन डॉलर के रिटेल बाजार का लगभग 90 प्रतिशत व्यवसाय ऑफलाईन होता है। यूनिकेट इन शॉप कीपर्स को टेक्नॉलॉजी के समाधान प्रदान करना तथा उन्हें बड़े मॉल्स के रिटेलर्स के समान सेवाएं प्रदान करने में मदद करना चाहता है। इसके द्वारा यूनिकेट का उद्देश्य ग्राहक का अनुभव बेहतर बनाने के अलावा स्टोर की सेल्स बढ़ाना है।
यूनिकेट के बारे में, फाइंड के को-फाउंडर, हर्ष शाह ने कहा, ‘‘जमीनी स्टोर अभी भी दुनिया में सेल्स के मामले में सबसे ऊपर हैं। यूनिकेट के साथ गठबंधन करके शॉप कीपर्स अपने रिटेल व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं और टेक्नॉलॉजी अपनाकर आधुनिकी करण की लहर ला सकते हैं। यूनिकेट स्टोर ऐप थोक ऑर्डर्स पर 45 प्रतिशत तक का मार्जिन एवं ग्राहकों के ऑर्डर्स पर 15 प्रतिशत का कमीशन प्रस्तुत करता है। फाइंड स्टोर द्वारा हम मेट्रो शहरों के संगठित रिटेल स्टोर्स को ज्यादा विज़िबिलिटी देकर उनकी सेल्स बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। यूनिकेट द्वारा हमारा उद्देश्य देश में असंगठित रिटेल बाजार को एकत्रित करना, शॉप कीपर्स को सहयोग करना एवं ग्राहकों को शॉपिंग का सुगम अनुभव प्रदान करना है।’’
यूनिकेट के भारत के 24 राज्यों के 350 से अधिक शहरों में 6500 से ज्यादा स्टोर हैं। भारत के 1700 से ज्यादा स्थानों पर एक से ज्यादा शॉप कीपर यूनिकेट के प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। यूनिकेट देश के सभी राज्यों के 800 से ज्यादा शहरों में 60,000 स्टोर का लक्ष्य स्थापित कर रहा है। जयपुर में यूनिकेट ने 800 से ज्यादा शॉप कीपर्स से गठबंधन किया है। राज्य में 90,000 शॉप कीपर्स में से यूनिकेट 2020 तक 50 प्रतिशत से ज्यादा शॉप कीपर्स को अपने प्लेट फॉर्म पर लाना चाहता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad