येस बैंक ने माइटी स्टार्टअप सम्मिट 2019 में डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड जीता - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2019

येस बैंक ने माइटी स्टार्टअप सम्मिट 2019 में डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड जीता



 YES BANK wins Digital Payments Award at MEITY Startup Summit 2019'

दिल्ली,  भारत के निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक, येस बैंक ने डिजिधन मिशन डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड 2018-19 जीता। आज दिल्ली में आज आयोजित माइटी स्टार्टअप सम्मिट 2019 में ‘ओवरऑल परफॉर्मेंस इन डिजिटल पेमेंट्स’ (डिजिटल भुगतान में समग्र प्रदर्शन) के लिए येस बैंक को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी, और कानूनी एवं न्याय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद ने यह पुरस्कार भेंट किया।

येस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी को पुरस्कार भेंट करते हुए मुख्य अतिथि, माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी, और कानूनी एवं न्याय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद
इस सम्मान पर प्रतिक्रिया जताते हुए, येस बैंक के चीफ डिजिटल अधिकारी, रितेश पै ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी से यह प्रतिष्ठित सम्मान पाना जबरदस्त नवाचार एवं तकनीकी ढांचों के बल पर डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में बैंक की अग्रगण्यता (लीडरशिप) का प्रमाण है। येस बैंक को वर्तमान बैंकिंग प्रणाली में अत्याधुनिक तकनीकें लाकर और ग्राहकों को नया अनुभव प्रदान करते हुए नवप्रवर्तनशीलता (इनोवेशन) में अग्रणी होने पर गर्व है।’’
येस बैंक, रिटेल एवं कॉर्पोरेट ग्राहकों को उनकेक आवश्यकतानुकूल डिजिटल भुगतान उपलब्ध कराना जारी रखेगा और यूपीआई, आईएमपीएस, एईपीएस, एनईटीसी व एनसीएमसी जैसी भुगतान तकनीकों को उपयोग में लाते हुए ट्रांजेक्शन ट्रांजेक्शन को बेहतर से बेहतर बनाये रखना जारी रखेगा। आधार एवं डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाओं के विकास के साथ, बैंक द्वारा रिटेल ग्राहकों को बिना कागजी कार्रवाई वाला संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने पर भी ध्यान दिया जाता रहेगा। बैंक द्वारा अपना ग्रामीण क्षेत्रों में अपना विस्तार भी किया जा रहा है, ताकि अब तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित रहे या सीमित बैंकिंग सेवाओं वाले लोगों तक विभिन्न सरकारी पहलों के जरिए पहुंचा जा सके और उन्हें बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।’’



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad