कार शौकीनों के लिए आईसीआईसीआई बैंक और ट्रांसलीज ने साझा तौर पर लॉन्च की “स्मार्ट ईएमआई“ सुविधा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 29, 2019

कार शौकीनों के लिए आईसीआईसीआई बैंक और ट्रांसलीज ने साझा तौर पर लॉन्च की “स्मार्ट ईएमआई“ सुविधा





ICICI Bank's new car loan facility


मुम्बईः आईसीआईसीआई बैंक ने  ऑटोमोबाइल लीजिंग और मोबिलिटी सॉल्यूशन कम्पनी ट्रांसलीज के सहयोग से एक नई और अनूठी मासिक किस्त योजना (ईएमआई) लॉन्च करने का एलान किया। इसके जरिए ग्राहक कम लागत और ज्यादा सुविधा के साथ नई कार अपने घर ले जा सकते हैं। इसे “स्मार्ट ईएमआई” नाम दिया गया है और इसके जरिए फाइनेंस वाली अवधि में वाहन के बीमा और मेंटीनेंस की जरूरतों का ध्यान भी रखा जाता हैै। स्मार्ट ईएमआई की राशि कार की सामान्य ईएमआई से काफी कम  पड़ती है, क्योंकि कार की अनुमानित रीसेल कीमत पहले ही काट ली जाती है। सबसे अहम बात यह है कि इसके जरिए ग्राहक को यह सुविधा मिलती है कि वह चाहे तो फाइनेंस अवधि पूरी होने पर तय की गई रीसेल कीमत चुका कर गाड़ी अपने साथ रख सकता है और चाहे तो कार वापस लीजिंग कम्पनी को दे सकता है। इस तरह कार लौटाने पर ग्राहक को विशेष बोनस भी दिया जाता हैै।

यह सरल और सस्ती योजना उन कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है जो कुछ ही वर्ष में अपनी कार अपग्रेड करना चाहते हैं। इस अनूठी योजना में ईएमआई सामान्य कार लोन के मुकाबले कम पड़ती है। इसके साथ ही अनजाने खर्च और रीसेल वेल्यू की परेशानी से भी बचा जा सकता है। अभी यह योजना कॉर्पोरेट और वेतनभोगियों के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही खुद का काम करने वाले लोगों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुम्बई और दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक लगभग सभी बड़ी कम्पनियों की कार ले सकते हैं। जल्द ही यह योजना पुणे, बैंगलूरू, हैदराबाद और चेन्नई में भी शुरू हो जाएगी।

इस साझेदारी के बारे में आईसीआईसीआई बैंक के सिक्योर्ड एसेट्स के हैड रवि नारायणन ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक हमेशा अपने ग्राहकों को नए उत्पाद और सेवाएं यथासम्भव त्वरित गति और उच्चस्तरीय सुविधा के साथ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के जरिए बैंक कार फाइनेंस के बढ़ते बाजार में प्रवेश कर रहा है। हमें खुशी है कि हम कारों के शौकीन ग्राहकों के लिए स्मार्ट ईएमआई सुविधा के जरिए विशेष और अनूठा अनुभव लेकर आ रहे हैं। यह अपनी तरह की पहली फाइनेंसिंग योजना है जो कारांे के शौकीनों को लीज पर कार लेने का विकल्प देती है और उन्हें इसके फाइनेंस, बीमा और मेंटीनेंस की चिंता भी नहीं करनी पडे़गी। ग्राहक शुरूआती हैचबेक से लेकर लक्जरी सिडान और एसयूवी कार तक कुछ भी चुन सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस अनूठी योजना के बाद ग्राहकांे के लिए कार खरीद एक परेशानीमुक्त अनुभव बन जाएगा।‘‘

ट्रांसलीज के एमडी और सीईओ अनिंद्य चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘आज के दौर में ग्राहक कार तो लेना चाहते हैं, लेकिन इसकी परेशानियां, ,खरीद की लागत आदि से बचना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए “स्मार्ट लीज“ ऐसी योजना है, जो कार के चाहने वालों को परेशानियों से मुक्त कर देगी।‘‘



कार चुनने के बाद वे “स्मार्ट ईएमआई“ के नम्बर ़91.8130680080 पर फोन कर सकते हैं।

कार की डिलीवरी के बाद स्मार्ट ईएमआई ग्राहकों को व्यक्तिगत कार पोर्टल की सुविधा देता है, जिसके जरिए वे कार की खरीद से लेकर वापस बेचने तक की लाइफ साइकिल को मैनेज कर सकते हैं।

नीचे स्मार्ट ईएमआई का लाभ उठाने का तरीका बताया गया है-

https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/car-loan/cl-smart-emi.page?#toptitle पर जाएं और अपनी पसंद की कार चुनें।
- चुनी गई कार के लिए दिए गए स्मार्ट ईएमआई के विभिन्न विकल्पों को देखें और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा दिए जा रहे कार लोन से इसकी तुलना करें।
- 36 माह या 60 माह की अवधि चुनें और स्मार्ट ईएमआई के कस्टमर केयर नम्बर ़91 8130680080 पर फोन कर कार बुक कराएं।
- स्मार्ट ईएमआई से कार लेने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर अपना एक्सेस लें। यहां पर आपके कार के दस्तावेज, बीमा, मैंन्टीनेंस और एक्सीडेंट मैनेजमेंट, रेफरल और पॉइंटस प्रोग्राम को क्लाउड पर रखने और मैनेज करने की सुविधा मिलेगी।
उदाहरण- 14.22 लाख रूपए के एक्स शो रूम कीमत वाली कार के लिए स्मार्ट ईएमआई कैसे काम करता है’


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad