टाटा पावर और अमेज़न इंडिया ‘धागा’ की महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए तैयार - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2019

टाटा पावर और अमेज़न इंडिया ‘धागा’ की महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए तैयार

   
 Tata Power and Amazon India set to empower ‘Dhaaga’ women entrepreneurs

~ धागा के उत्पादों को ‘अमेज़न सहेली’ प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर ई-कॉमर्स की इस बड़ी कंपनी पर प्रदर्शित किया जाएगा ~

राष्ट्रीय ।  टाटा पावर की महिला सशक्तिकरण पहल ‘धागा’ अपनी महिला उद्यमियों की पहुँच को भारत के व्यापक ऑनलाइन खरीदारों तक ले जाने के लिये तैयार है। धागा की महिला उद्यमियों के विस्तार और पहुँच को आगे बढ़ाने के लिये कंपनी ने अमेज़न इंडिया के साथ गठजोड़ किया है, जिससे उन्हें देशभर में अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का मौका मिलेगा।
धागा के उत्पाद ई-कॉमर्स की इस बड़ी कंपनी के ‘अमेज़न सहेली’ प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर प्रदर्शित किये जाएंगे, जोकि वेबसाइट का एक समर्पित स्टोरफ्रंट है और अमेज़न पर विभिन्न श्रेणियों में सूचीबद्ध इन महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री में सहयोग करता है। वर्तमान में, ‘धागा’ टाटा पावर का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क भी है।
उत्पादों की खोज को बेहतर करने के लिये यह गठजोड़ इन महिलाओं को कई सेवाएं और सहयोग की व्यवस्थाएं प्रदान करेगा, साथ ही एक प्रशिक्षित रिसोर्स के माध्यम से ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया में सहायता करेगा। इसके अलावा, यह इमेजिंग, कैटालॉगिंग, प्रोडक्ट लिस्टिंग, सब्सिडाइज्ड रेफरल फी और निशुल्क अकाउंट मैनेजमेन्ट के लिये भी सहयोग देगा।
टाटा पावर के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘ऐसे पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण कर हम अत्यंत प्रसन्न हैं, जो धागा की महिला सदस्यों को अतिरिक्त आय देगा और भारत के कुछ पारंपरिक कला रूपों के संरक्षण का काम करेगा। हम इस गठजोड़ के लिये अमेज़न इंडिया को धन्यवाद देते हैं और अपनी महिला उद्यमियों के लिये ऐसे विस्तार में सफल होने की उम्मीद करते हैं।’’
टाटा पावर में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस और सस्टैनेबिलिटी की प्रमुख शालिनी सिंह ने कहा, ‘‘टाटा पावर की धागा पहल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिये जरूरी कुशलता विकसित करने में महिलाओं की मदद करते हुए उनका सशक्तिकरण करने और उनकी सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति को समृद्ध बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। आज धागा की सदस्यों ने आशावान उद्यमी बनने की अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया है और वे अपने ग्राहकों के लिये वचनबद्ध हैं। उनकी योग्यताओं को नई ऊँचाई देने के लिये अमेज़न के साथ हाथ मिलाना सही दिशा में उठाया गया एक कदम है।’’

अमेज़न इंडिया में एमएसएमई एम्‍पॉवरमेंट एवं सेलर एक्‍सपीरिएंस के प्रमुख प्रणव भसीन ने कहा, ‘‘हम टाटा पावर की ‘धागा’ पहल के साथ जुड़कर और महिला उद्यमियों को अमेज़न सहेली प्रोग्राम के जरिये ई-कॉमर्स से जोड़कर प्रसन्न हैं। इस प्रोग्राम के माध्यम से हम महिला उद्यमियों को ग्राहकों तक अच्छी पहुँच देते हैं और विश्व-स्तरीय लॉजिस्टिक्स तथा फुलफिलमेन्ट सुविधाओं से उनके व्यवसाय को सहयोग देते हैं। पिछले एक वर्ष में इस प्रोग्राम से 120,000 महिलाएं जुड़ी हैं और यह धागा की सदस्यों की उद्यमिता की यात्रा में सहयोग प्रदान करेगा, जिसके लिये हम उनका स्वागत करते हैं।’’     

टाटा प्रोजेक्ट्स कम्युनिटी डेवलपमेन्ट ट्रस्ट (टीपीसीडीटी) के साथ भागीदारी में क्रियान्वित, कंपनी का लक्ष्य उन सभी संभावित महिला उद्यमियों तक पहुँचने का है, जिन्‍हें इस भागीदारी की सीमा में लाया जा सकता है। टीपीसीडीटी सुनिश्चित करेगा कि इनमें से प्रत्येक महिला उद्यमी का जीएसटी पंजीकरण हो और वे अमेज़न पर बिक्री करने के लिये योग्य हों।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad