जयपुर। टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र को नए आयाम प्रदान कर रही है और इससे कृषि का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। सरकारी और निजी स्तर पर ऐसे प्रयास हो रहे हैं जिससे किसान 'क्लिक एंड सेल' कांसेप्ट के माध्यम से अपनी उपज को आसानी से प्रतियोगी कीमतों पर क्वालिटी अनुसार बेच सकें। इन्हीं प्रयासों में प्रमुख नाम आता है एग्री बाजार का। अब एग्री बाजार की ऐप भी लॉन्च हो गई है जिस पर किसान कुछ सामान्य विवरण देकर क्लिक एंड सेल कांसेप्ट के माध्यम से अपनी उपज का वाजिब दाम प्राप्त कर सकता है। इस ऐप का विकास एग्री बाजार टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है।
एग्री बाजार ऐप की विशेषताएं- एग्री बाजार ऐप पर किसान दुनिया भर में विकसित होने वाली नई टेक्नोलॉजी, खोज, मंडी के भाव, बिना दलाली के उपज का उचित मूल्य प्राप्त करना जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकता है। इस संबंध में एग्री बाजार टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित अग्रवाल के अनुसार किसान एग्री बाजार ऐप के माध्यम से बिचौलियों के मकड़जाल में नहीं फंसते हुए अपनी उपज का उचित मूल्य घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। अग्रवाल के अनुसार इस प्रकार के स्मार्ट कदम उठाकर ही किसान वर्ष 2022 तक अपनी आय को दोगुना करने में सक्षम हो सकता है।
No comments:
Post a Comment