किसानों से सीधे दलहन खरीद रहे हैं इंदौर के मिलर्स - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 30, 2020

किसानों से सीधे दलहन खरीद रहे हैं इंदौर के मिलर्स




The Millers of Indore buying pulses directly from farmers.



इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चलते मंडियों में कारोबार बंद है या बहुत ही कम मात्रा में हो रहा है। इस कारण इंदौर के मिलर्स सीधे किसानों से या फिर सरकारी गोदामों से दलहन खरीद रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश अनुसार गोदाम में एक समय में 6 से ज्यादा कारोबारी प्रवेश नहीं कर सकते हैं। निमार संभाग से गर्मियों में आने वाली मूंग 7500 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल पर मिल्स के साथ देश के अन्य भागों में भी आपूर्ति हो रही है। तुवर महाराष्ट्र 5500 से 5600 रुपए प्रति क्विंटल और तुवर मध्य प्रदेश 5000 से 5200 रुपए पर कारोबार कर रही है। स्थानीय दलहन व्यापारियों के अनुसार आने वाले 10 से 15 दिन में गदरवारा और पिपरिया लाइन से नई तुवर की आपूर्ति होने लग जाएगी। चने के अच्छे अनुमानित उत्पादन आंकड़ों और कमजोर मांग के चलते कीमतें एक दायरे में चल रही है। नेमार संभाग के किसानों के अनुसार मंडी के बंद होने से किसान एमएसपी से काफी नीचे भावों में अपनी फसल को मिलर्स को बेचने पर मजबूर हैं।
पूर्व घोषित 2 दिनों तक मध्य प्रदेश सरकार ने एमएसपी पर चना की शुरू नहीं की और अब वहां चने की खरीद शुरू की गई है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad