रामगंजमंडी में धनिया आवक 7000 बोरी रही मार्केट स्टेंड & 50 रु मंदा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

रामगंजमंडी में धनिया आवक 7000 बोरी रही मार्केट स्टेंड & 50 रु मंदा



Coriander arrival in Ramganj Mandi.




कोटा। रामगंज मंडी में आज धनिया की आवक 7000 बोरी के आसपास बनी रही। बाजार आज समान भावों पर खुले थे व लगभग  समान ही बने रहे। बाजारों में कमजोर लेवाली के चलते हल्की कमजोरी आज भी दिखाई दी, कारणवश कुछ मालों में 50 से 75 रु की मंदी भी देखने को मिली। लेवाली आज भी कमजोर  रही, साथ ही बाहरी डिमांड की कमी भी नजर आई। ऑल-ऑवर बाजार आज कहीं समान तो कहीं क्वालिटी अनुसार 50 रु की मंदी के साथ कमजोरी पर बने हुए दिखाई दिए।
वहीं बारा मंडी में धनिया की 1500/1700 बोरी थी, भाव उतार चड़ाव के साथ बाज़ार लगभग स्थिर रहें, नीचे में बादामी 5100/से 5400/ वहीं इगल क्वालिटी अनुसार 5500/ से 5800/ रहें।
कोटा मण्डी आज से धनिया सरसों , मैथी,  चना की आवक खोली गई है, जो हर बुधवार एवम् गुरुवार रहेगी, आज कोटा मण्डी में धनिया की आवक 7000/8000 बोरी लगभग है और आक्शन 2 बजे से होगा।
व्यापार दूत के मुकेश भाटिया ने बताया कि बिल्लियों में बाज़ार समान रहें  तथा अभी लॉकडाउन की वजह से कोई बड़े उलट फेर की संभावना कम ही है। मशीन क्लीन बादामी पुराना 6000/ तथा इगल 6300/ तथा नया इगलक्वालिटीअनुसार6600/6700/
वहीं गुजरात ईगल 6000/ पर स्थिर बने हुए हैं।
धनिया के भाव-
बादामी 5300 से 5550 रु ईगल 5650 से 5950 रु स्कुटर 6200 से 6400 रु रंगदार 6800 से 8500 रु एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 12000 रु स्पेशल 13000 से 16000 रु।
स्त्रोत- व्यापार दूत ट्रेड लिंक



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad