25 दिनों के बाद खुली रामगंज मंडी, धनिया के भाव ₹1000 से 1200 रुपए तेज - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 15, 2020

25 दिनों के बाद खुली रामगंज मंडी, धनिया के भाव ₹1000 से 1200 रुपए तेज


After 25 days Ramganj Mandi starts, 1000 rupees to 1200 rupees jump in coriander prices.


कोटा। राज्य सरकार द्वारा खाद्य आपूर्ति के लिए विशेष रियायत देने से आज शोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामगंज मंडी खुली। 
रामगंजमंडी धनिया आवक 2500 बोरी दर्ज की गई। धनिया के भाव में 1000 से 1200 रु की तेजी दर्ज की गई। 
मंडी में सभी व्यापारी मुनीम व मजदूर, किसान सहित सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की। शुरुआत सुबह गणपति पूजन के साथ हुई व नीलामी धनिये की प्रातः 10 बजे शुरू हुई बाजार 1000 से 1200 रु की जबरदस्त तेजी के साथ खुले , जो बाद में भी मजबूती के साथ बने दिखाई दिए । लेवाल कम लेकिन मजबूत व लगभग सभी बने रहे हल्के चालू व मीडियम मालो में बाजार बंद भावो से 1000 से 1200 रु तक कि तेजी रही वही बढ़िया रंगदार तथा बेस्ट क्वालिटी के मालो में 1400 से 1800 रु तक की तेजी दिखाई दी। आज बनी तेजी के बाजारों को देखते हुए आने वाले दिनों में भावो के साथ-साथ आवक व डिमांड को देखना भी महत्वपूर्ण रहेगा अगर धानमंडी निरंतर व बिना अवरोध के डेली चलती रहती है तो आगे आने वाले दिनों में ओर भी असमान तेजी-मंदी देखने को मिल सकती है।
जिंसों के भाव-
धनिया बदामी 5900/6100,
 ईगल धनिया 6100 /6400
स्कुटर धनिया 6400/6800
रंगदार  -7000/8500
बेस्ट रंगदार 9000/11500
सरसो 3800 /4050
 देशी चना 3850 /3950
कांटा चना 3750/3825
 गेहू 1650 से 1950
नोट-यह सभी भाव मंडी लूज unclean ऑक्शन के हैं।

स्त्रोत-व्यापार दूत ट्रेड लिंक

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad