जयपुर। कोविड- 19 महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए देश का प्रत्येक नागरिक अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रहा है। रुफिल ने भी इस कोशिश मंे अपनी तरफ से योगदान करते हुए अपने डेयरी प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है, ताकि अपने ग्राहकों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। रुफिल ने जयपुर में श्याम नगर, वैशाली नगर, जगतपुरा, सी-स्कीम, भांकरोटा जैसे क्षेत्रों में डेयरी उत्पादों की डोर-टू-डोर डिलीवरी शुरू की है और बहुत जल्द कंपनी पूरे जयपुर में होम डिलीवरी शुरू करेगी।
दूध की आपूर्ति को नियमित बनाए रखते हुए रुफिल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि दूध की खरीद और प्रोसेसिंग से लेकर आपूर्ति और वितरण तक पूरी सावधानी बरती जाए। कंपनी को इस बात पर गर्व है कि ऐसे संवेदनशील समय में वह अपने साथी नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए आवश्यक सेवाओं में तैनात अन्य लोगों के साथ अपनी तरफ से भी योगदान कर सकती है।
रुफिल के डायरेक्टर अभिषेक जोशी ने कहा, ‘‘रुफिल टीम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि हमारे उत्पाद हर संभव क्षेत्र तक पहुँचे, साथ ही यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि हमारी आपूर्ति बाधित न हो। इस दौरान हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ हम अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना चाहते हैं।‘‘
उन्होंने आगे कहा, ‘‘संक्रमण की आशंका को कम करने के लिए हम कैशलेस भुगतान पर जोर देते हैं, हालांकि, यह हमारे सेवा क्षेत्र को सीमित नहीं करता है। हम स्विगी ऐप के माध्यम से भी सेवा प्रदान करते हंै। ऐसी स्थितियों में जहां उपभोक्ता डिजिटल भुगतान को पूरा करने में असमर्थ होते हैं, हम सावधानी के साथ नकदी को भी स्वीकार करते हैं और संभालते हैं। हमारा वितरण और आपूर्ति स्टाफ उपभोक्ताओं की सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं के लिए भी अत्यंत सतर्क है और हम अच्छी सेवाओं को बनाए रखने और वर्तमान परिदृश्य में लोगों तक पहुंचने के लिए उनके आभारी हैं।‘‘
No comments:
Post a Comment