तिलहन उत्पादन अनुमान 30 लाख टन घटकर 57.7 करोड़ टन रहने का अनुमान- यूएसडीए - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 18, 2020

तिलहन उत्पादन अनुमान 30 लाख टन घटकर 57.7 करोड़ टन रहने का अनुमान- यूएसडीए



worldwide Oilseed production report





रिपोर्ट- व्यापार दूत ट्रेड लिंक
वाशिंग्टन। अमरीकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने मार्केटिंग वर्ष 2019-20 के लिए अप्रैल महीने की रिपोर्ट में मार्च की तुलना में समूची दुनिया में तिलहन उत्पादन अनुमान 30 लाख टन घटकर 57.7 करोड़ टन रहने का अनुमान जताया है। ब्राजील एवं अर्ज़ेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन घटने के आसार से यह कमी की गई है। उत्पादन घटने से तिलहन का अंतिम वैश्विक स्टॉक भी कम रहेगा। सोयाबीन का वैश्विक उत्पादन 33.80 करोड़ टन रहने का अनुमान जताया गया है जो पिछले महीने 34.17 करोड़ टन था। यूएसडीए ने सोयाबीन का औसत दाम वर्ष 2019-20 के लिए 0.05 डॉलर घटाकर 8.65 डॉलर प्रति बुशेल किया है। '
यूएसडीए ने वर्ष 2019-20 की ताजा रिपोर्ट में समूची दुनिया में 33.80 करोड़ टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान जारी किया है। यह अनुमान पिछले महीने 34.17 करोड़ टन था। सोयाबीन का उत्पादन वर्ष 2018-19 में 35.86 करोड़ टन एवं 2017-18 में 34.20 करोड़ टन था। वर्ष 2019-20 की रिपोर्ट में अमरीका में सोयाबीन उत्पादन अनुमान 9.68 करोड़ टन आंका गया है। ब्राजील में वर्ष 2019-20 में सोयाबीन उत्पादन 12.45 करोड़ टन आंका गया है जो पिछले महीने 12.60 करोड़ टन आंका गया था। अर्ज़ेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन वर्ष 2019-20 में मार्च के 5.40 करोड़ टन के बजाय 5.20 करोड़ टन रहने का अनुमान है। चीन में सोयाबीन का उत्पादन 1.81 करोड़ टन रहने का अनुमान है। यूएसडीए का कहना है कि वर्ष 2019-20 में चीन 8.90 करोड़ टन सोयाबीन का आयात कर सकता है।'
यूएसडीए ने अपनी रिपोर्ट में वर्ष 2019-20 में ब्राजील का सोयाबीन निर्यात वर्ष 2018-19 के 7.85 करोड़ टन (पिछले महीने 7.70 करोड़ टन) रहने की बात कही है। अमरीका का सोयाबीन निर्यात अनुमान वर्ष 2019-20 के लिए मार्च के 4.96 करोड़ टन के बजाय घटकर 4.83 करोड़ टन रह सकता है। अमरीका से वर्ष 2018-19 में 4.75 करोड़ टन सोयाबीन का निर्यात हुआ। अर्ज़ेंटीना का 2019-20 में सोयाबीन निर्यात वर्ष 2018-19 के 91.04 लाख टन के बजाय 82 लाख टन रहने की संभावना है।'
अमरीकी कृषि विभाग के मुताबिक भारत में वर्ष 2019-20 में सोयाबीन का उत्पादन 93 लाख टन रहने का अनुमान जताया है जो वर्ष 2018-19 में 109.30 लाख टन एवं वर्ष 2017-18 में सोयाबीन का उत्पादन 83.50 लाख टन रहा। भारत में वर्ष 2019-20 में 83 लाख टन सोयाबीन क्रश होने की संभावना है जो वर्ष 2018-19 में 96 लाख टन था। समूची दुनिया में वर्ष 2018-19 में सोयाबीन का अंतिम स्टॉक 11.08 करोड़ टन रहा। यह वर्ष 2019-20 में बढ़कर 10.04 करोड़ टन रह सकता है। यह वर्ष 2017-18 में 9.90 करोड़ टन था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad