श्रीलंका में काली मिर्च के भाव घटे, आयातकों ने डीजीएफटी से लाइसेंस जारी करने के लिए कहा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 26, 2020

श्रीलंका में काली मिर्च के भाव घटे, आयातकों ने डीजीएफटी से लाइसेंस जारी करने के लिए कहा




Sri Lankan pepper prices have dropped from $4,000 to $3,000 per tonne with the beginning of the harvest season

कोच्चि। श्रीलंका में काली मिर्च के भाव घट गए हैं और उसका फायदा उठाने के लिए आयातकों ने डीजीएफटी से लाइसेंस जारी करने के लिए निवेदन किया है। आयातक इंडो-श्रीलंका ड्यूटी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के मिनिमम इंपोर्ट प्राइस के तहत वर्ष 2020-21 के लाइसेंस जारी करने का इंतजार कर रहे हैं। बाजार जानकारों के अनुसार श्रीलंका में कटाई के बाद से ही काली मिर्च के भाव$4000 प्रति टन से घटकर $3000 प्रति टन तक आ चुके हैं और आगे भाव में$3000 प्रति टन से भी नीचे जाने की संभावना है। गत वर्ष करीब 2500 तन काली मिर्ची का आयात हुआ था। सोमवार को कोच्चि मंडी में करीब 8 टन काली मिर्च की आवक हुई थी और साफ माल के भाव ₹305 प्रति किलो थे। बाजार जानकारों के अनुसार वियतनाम वैरायटी की काली मिर्च के भाव$2000 प्रति टन से बढ़कर 2300$ प्रति टन हो गए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad